टी20 विश्व कप 2022 में भाग लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार तड़के ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई। रोहित शर्मा की अगुआई में भारत दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीतना चाहेगा। रोहित पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी कर रहे हैं। भारत ने 2007 पहला टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। इसके बाद से भारत यह टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है। इस बार भारत की कोशिश भी इस खास क्लब में जगह बनाने की होगी।
तो जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ी के नाम का एलान बाद में किया जाएगा। तो भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि दीपक हुड्डा फिट हो चुके हैं और टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए हैं।
बीसीसीआई के बाद कई खिलाड़ियों ने भी अपनी फोटो शेयर की। अब भारतीय खिलाड़ी अभ्यास में जुट जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया के हालातों से अभ्यस्त होने की कोशिश करेंगे।