CRIME

उग्र भीड़ ने महिला दरोगा को पीटा और थाने में आग लगाने की कोशिश

  • चार लोगों को हिरासत में लेने के बाद बवाल
  • पुलिस ने किया उग्र भीड़ पर जमकर लाठीचार्ज

रुड़की : सिविल लाइंस कोतवाली में दोहरे हत्या कांड में कथित रूप से चार लोगों को हिरासत में लेने के बाद बवाल हो गया। गुस्साई भीड़ ने कोतवाली पर धावा बोल दिया। भीड़ ने एक महिला दारोगा की भी जमकर पिटाई कार्ड डाली । आक्रोशित भीड़ यहीं नहीं रुकी उसने कोतवाली में आग लगाने की कोशिश भी की । जिसके बाद पुलिस ने हालात पर नियंत्रित करने के लिए उग्र भीड़ पर जमकर लाठीचार्ज ही नहीं किया बल्कि उपद्रवियों को काफी दूर तक भी खदेड़ा, इस दौरान कई ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांवों के लोगों को पुलिस द्वारा झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रही है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती पांच अगस्त को सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा में चाचा-भतीजे की हत्या को गई थी। दोनों एक गोदाम में चौकीदारी का काम करते थे। पुलिस दोहरे हत्याकांड के खुलासे को लेकर जांच में जुटी थी। पुलिस ने इस सिलसिले में इसी रविवार की रात को ढंडेरी और बेलड़ी गांव के तीन-चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। वहीँ जब पुलिस सोमवार को हत्याकांड का खुलासा करने की तैयारी में जुटी थी। इस बीच सुबह दो ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर भारी संख्या में गांव के लोग कोतवाली पहुंचे और उन्होंने कोतवाली पर धावा बोल दिया और महिला दरोगा से मारपीट तक कर डाली।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दिन में लाठी-डंडों से लेस ग्रामीणों रुड़की सिविल लाइंस बाजार के बीचों-बीच स्थित कोतवाली पर हमला बोल दिया। भीड़ में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस अचानक भीड़ देखकर यह भी समझ नहीं पाई थी कि माजरा आखिर है क्या इतने में ग्रामीणों ने कोतवाली के बाहर बैठी महिला दारोगा को पीट डाला और कोतवाली में तोड़फोड़ की। इस दौरान कुछ उग्र लोगों से पेट्रोल निकालकर थाने में आग लगाने की कोशिश भी की। हालात बेकाबू होते देख सिविल लाइंस कोतवाली की पुलिस फोर्स ने भीड़ पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया।

इस दौरान पुलिस ने कुछ उग्र ग्रामीणों की जमकर पिटाई की। नगर निगम पुल तक ग्रामीणों को खदेड़ते हुए ले गई। पुलिस महिलाओं समेत कुछ ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांवों के लोगों को मामले में झूठा फंसाया जा रहा है। उधर, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रालियों को भी कब्जे में ले लिया है। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »