NATIONAL
भारतीय सेनाओं ने की चीन के खिलाफ युद्ध की मजबूत तैयारी
सैनिकों की मदद के लिए चिनूक, एमआई-17 और अपाचे हेलीकॉप्टर तैनात
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
सीडीएस का पद, थल सेना- वायु सेना प्रमुख की दोस्ती अहम
उल्लेखनीय है कि तीनों सेनाओं में बेहतर समन्वय के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ का पद सृजित हुए 10 महीने बीत चुके हैं। इस बीच सैन्य ढांचे में कई बदलाव आए हैं।
इनमें से एक संयोग थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया का राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के एक ही बैच से होना भी है।
फिलहाल, दोनों सेनाएं पूर्वी लद्दाख सेक्टर में चीनी सेना के खिलाफ संयुक्त रूप से युद्ध की तैयारी कर रही हैं।