मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर : त्रिवेंद्र
- मोदी जी के प्रयासों से आज भारत का दुनियाभर में बज रहा है डंका
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
अम्बाला : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को भाजपा कार्यालय अम्बाला में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। आज चाहे कूटनीतिक स्तर पर हो, आर्थिक विकास के आधार पर हो या हमारी सॉफ्ट पावर के लिहाज से हो, नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से भारत का डंका आज दुनियाभर में बज रहा है। मोदी सरकार का ही दम है कि आज मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया है। मसूद पर चीन के बार-बार अड़ियल रवेये पर नरेंद्र मोदी सरकार की सफल कूटनीति भारी पड़ी। यही वजह कि चार बार मसूद अजहर पर वीटो करने के बावजूद आखिरकार चीन भी भारत की कूटनिति के आगे झुक गया। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक मोर्चे पर आज भारत की कूटनीति का डंका बज रहा है। भारत को एक शक्तिशाली देश के रूप में देखा जा रहा है। आतंकवाद के खिलाफ भारत के कठोर प्रयासों को सफलता मिल रही है। यही वजह है कि आज तमाम बड़े देश भारत के साथ खड़े हैं और पाकिस्तान दुनिया में अलग थलग पड़ गया है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जब केंद्र और राज्य दोनों जगह एक ही पार्टी की सरकार हो तो इसका फायदा दोनों तरफ के लोगों को मिलता है। नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने राज्यों के बीच वर्षों से लटके मसले सुलझाने के लिए सकारात्मक पहल की है। उत्तराखंड में यमुना नदी पर लखवाड़ परियोजना 42 साल से लटकी हुई थी। लेकिन केंद्र सरकार के प्रयासों से 6 राज्यों के बीच इस पर सहमति बनी। इस योजना से हरियाणा को 160 क्यूसेक पानी की प्रतिवर्ष आपूर्ति होगी। किसाऊ परियोजना पर भी जल्द ही मुहर लग जाएगी। इस योजना से उत्तराखण्ड को बिजली तथा हरियाणा को 47 प्रतिशत पानी आपूर्ति होगी। कनेक्टिविटी के लिहाज से भी हरियाणा और उत्तराखंड के बीच की दूरियां कम करने की कोशिश की जा रही हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पानीपत से वाया शामली व मुजफ्फरनगर होते हुए नगीना (बिजनौर) से उत्तराखंड के कोटद्वार तक राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन बनाने की पहल शुरू की है। यूपी और उत्तराखंड के बीच जो परिवहन करार हुआ था उसके असर से अब हरियाणा और उत्तराखंड के बीच परिवहन आसान हुआ है। हमारी रोडवेज की बसें हरियाणा के ज्यादा शहरों में और हरियाणा की बसें हमारे यहां आवाजाही कर रही हैं।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि भारत आज ग्लोबल पावर के तौर पर उभर रहा है। हमारी इकोनॉमी विश्व की छटी बड़ी इकोनॉमी बन चुकी है। महंगाई आज अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है। आमतौर पर चुनावों में महंगाई की चर्च होती है, लेकिन मोदी सरकार की नीतियों से महंगाई की ही कमर तोड़ दी गई है। इससे जनता को बड़ी राहत मिली है। ये मोदी जी का विजन ही था कि स्वच्छ भारत अभियान आज घर-घर में एक जन आंदोलन बन गया। मोदी सरकार ने 2014 के बाद से 13 करोड़ नए गैस कनेक्शन दिए हैं। इसमें से 7 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत दिये गये। सौभाग्य योजना से 18000 गांवों को बिजली के मुफ्त कनेक्शन दिये जिसमें 2.5 करोड़ परिवार लाभान्वित हुए। मोदी सरकार में कनेक्टिविटी पर खास जोर दिया गया। न्यू इंडिया हर तरह से कनेक्टेड होगा। एक तरफ रोडवे, रोपवे, हाइवे, रेलवे और पोर्ट्स का विकास हो रहा, दूसरी तरफ रूरल एरिया को इंटरनेट और ब्रॉडबैंड से जोड़ा जा रहा है।