ELECTION

टिहरी लोस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मणि ने दून दिखाया दम

  • चुनाव हम नहीं बल्कि स्वयं गौ और गंगा लड़ रही है : गोपाल मणि 
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून। देहरादून में टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मणि महाराज लगातार दोनों मुख्य दलों को टक्कर देते नजर आरहे हैं यह अंदाजा आज देहरादून में हुए उनके विशाल रोड शो से लग रहा है। 
रविवार को देहरादून रिस्पना से  पैदल और वाहनों के काफिलों के साथ रोड शो शुरू हुआ जो धर्मपुर से सुभाष रोड़ से होते हुए प्रिंस चैक से तहसील चौक घन्टाघर राजपुर रॉड एस्ले हाल से परेड ग्राउंड पहुंचा। पूरे रोड शो में अथाह जनसमुदाय उमड़ा। भीड़ बढ़ती गयी लोगों के बीच से नारों की आवाज सुनाई दे रही थी कि  ”गोपाल मणि की टक्कर में सारे पड़ गए चक्कर मे”। ”गौ गंगा की यही पुरार गोपाल मणि अबकी बार”,  ”भारतमाता की जय” आदि के नारों से सड़कें गुंजायमान हो रही थी और लोगों के अंदर खासा उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर संत गोपाल मणि ने कहा कि हमारी किसी से लड़ाई नही है क्योंकि यह चुनाव हम नहीं बल्कि स्वयं गौ और गंगा लड़ रही है इसलिए गौ गंगा निश्चित रूप से जीतेगी हमें पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा को हमारा संकल्प है कि हमने इस देश भारत बनाना है जबकी बर्तमान सरकारे इंडिया बनाने में लगी है और जब इंडिया ही बनना था तो अंग्रेजो ने भी तो यही काम किया  इस देश की संस्कृति को नष्ट किया।
उन्होंने कहा अब समय आगया है कि गौ गंगा के सम्मान के साथ पुनः यह देश विश्व गुरु की पदवी को प्राप्त करेगा। रोड शो  में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश रमोला शूरवीर सिंह मतुड़ा आचार्य राकेश डॉ सीता जुयाल सूरतराम डंगवाल कुसुम भट्ट, विवेक कोठारी यशवंत सिंह रावत आनंद सिंह रावत मधु रतूड़ी बृजलाल रतूड़ी आदि सैकड़ों लोग साथ मे थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »