NATIONAL

मध्यम वर्ग को राहत के साथ इनकम टैक्स पर छूट से लेकर ई टिकट पर सर्विस चार्ज हटा

तीन लाख रुपये तक की आय वालों को कोई टैक्स नहीं

पांच लाख वालों का इनकम टैक्स सिर्फ 5फीसदी 

पहली बार रेल बजट अलग से पेश नहीं किया गया 

सरकार का राजनीतिक दलों के चंदे पर स्ट्राइक

नोटबंदी पर सफाई देते नजर आए वित्त मंत्री अरुण जेटली

कैशलेस इंडिया, क्लीन इंडिया पर भी जोर दिया

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा आज लोकसभा में पेश किया गया वर्ष 2017-18 का केंद्रीय बजट कई मायने में खास है। नोटबंदी के बाद भारत सरकार का यह पहला बजट है। नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर जो असर पड़ा है, उसके आंकड़े इस बजट में पेश किये गये। वित्त मंत्री ने बताया कि 8 नवंबर से 30 दिसंबर तक 1।09 करोड़ खातों में औसत 5 लाख से अधिक राशि जमा की गयी। पहली बार आम और रेल बजट एक साथ पेश हुआ। आम बजट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब केंद्रीय बजट एक फरवरी को आया। वित्त मंत्री ने इसके औचित्य को सदन में स्पष्ट किया कि इससे बजट के प्रावधानों को लागू करने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। बजट 2017-18 में कुल 21।47 लाख कराेड़ रूपये का रखा गया है।

वहीं मोदी सरकार ने नोटबंदी के लेकर जितनी अपनी पीठ थपथपाई, उससे ज्याद उसे अब इस बात की चिंता खाए जा रही है कि पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में जनता की नाराजगी का शिकार न होना पड़े। सरकार अब लगातर सफाई देती नजर आ रही है। इसका साफ असर वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट में देखने को मिला। वित्त मंत्री जेटली का शुरुआती बजटीय संबोधन नोटबंदी पर ही केंद्रित रहा। उन्होंने अपने बजट भाषण में दर्जनों बार नोटबंदी का जिक्र किया। कभी उसके तात्कलिक फायदे गिनाए तो कभी दीर्घकालिक नतीजे अच्छे प्राप्त होने का भरोसा दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी की वजह से जीडीपी की साफ और सच्ची तस्वीर सामने आएगी, अर्थव्यवस्था स्वच्छ होगी। जेटली ने यह भी कहा कि पिछले एक दशक में टैक्स की चोरी करना जनता की आदत हो गई थी, इससे गरीबों का नुकसान था। नोटबंदी से ब्‍लैकमनी, फेक करंसी और टेरर फंडिंग पर लगाम लगेगी। नोटबंदी से बैकों की क्षमता बढ़ी नोटबंदी से टैक्स कलेक्शन बढ़ा है।

बजट में दस बड़ी चीजों पर फोकस किया गया है। इनमें आयकर, किसान, इंफ्रास्ट्रक्चर, आवास, युवाओं को रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, रेल, डिजिटल इकॉनमी, राजनीतिक दलों के चंदे और अल्पसंख्यक एवं एससी-एसटी शामिल हैं।

अायकर : वित्त मंत्री ने आयकर छूट के स्लैब में बदलाव की घोषणा की। 2।5 लाख से 5 लाख तक की आय वाले लोगों को इस बजट में टैक्स में 5 फीसदी की राहत दी गयी है। इस आय वर्ग पर टैक्स 10 फीसदी से घटा कर 5 फीसदी किया गया। यानी 3 से पांच लाख तक की आमदनी वालों को अब पहले से आधा टेक्स देना होगा। वहीं, 3 लाख तक आय वाले पर कोई कर नहीं लगेगा। पहले आय की यह सीमा 2।5 लाख रुपये थी। इसके अलावा 50 लाख आय वाले व्यक्तियों को अग्रिम कर भुगतान एक किस्त में करने का मौका दिया गया है। बीमा एजेंटों की आय को 5 फीसदी टीडीएस कटौती से मुक्त किया गया है, लेकिन यह लाभ उन्हें तभी मिलेगा, जब उनकी आय कर के दायरे में नहीं आयेंगी
कृषि क्षेत्र : इस बजट में कृषि विकास पर सरकार का ज्यादा जोर है। कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार की पहल की गयी है। इसके तहत जहां किसान बीमा योजना के लिए 5500 करोड़ की पिछले साल की बजटीय राशि को इस वर्ष बढ़ाकर 13000 करोड़ रुपये किया गया है, वहीं लघु और मध्य वर्गीय िकसानों को भी सहकारी क्रेडिट सेक्टर के माध्यम से मदद का प्रावधान किया गया है। छोटे और सीमांत किसानों की मदद के लिए 1900 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है। कृषि सुधार के तहत मिट्टी परीक्षण के लिए 100 से ज्यादा अनुसंधान लैब बनाया जाना है। इस बार के बजट में कृषि ऋण के लिए 10 लाख करोड़ का लक्ष्य तय किया गया है, वहीं फसल बीमा को 30 फीसदी से बढ़ा कर 40 फीसदी किया गया है। डेयरी क्षेत्र में 800 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है।

इंफ्रास्ट्रक्चर : मनरेगा के तहत 10 लाख तालाब बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मनरेगा के पैटर्न में बदलाव भी किया जा रहा है और नये तरीके से किसानों और मजदूरों के बीच इसे लाया जा रहा है। मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी को 55 फीसदी से अागे ले जाया जायेगा। इसके लिए मनरेगा की बजटीय राशि को 38000 करोड़ से बड़ा कर 48000 करोड़ किया गया है। मनरेगा से आधारभूत ग्रामीण संरचना की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने का भी प्रावधान इस बजट में किया गया है और तय किया गया है कि मनरेगा से जितने भी संसाधन तैयार होंगे, उन पर जियोटैग लगाया जायेगा। अगले वित्त वर्ष के अंत तक सभी गांवों को बिजली से जोड़ने का संकल्प इस बजट में शामिल है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 27 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है।

आवास : पीएम आवास योजना के फंड को नये वित्त वर्ष में 23000 करोड़ रुपये तक बढ़ाया गया है। सस्ते घरों की योजना के तहत बड़े घर होंगे आक्र बिल्डप एरिया को कारपेट एरिया माना जायेगा। बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2019 तक एक करोड़ घर दिये जायेंगे। इसी तरह एक करोड़ परिवारों काे बीपीएल सूची से बाहर निकालने का लक्ष्य रखा गया है।

युवाओं को रोजगार : युवाओं को रोजगार पर बजट में जोर है। इसके लिए कौशल विकास और परीक्षा पैटर्न में बड़े बदलाव की पहल की गयी है। टेक्सटाइल सेक्टर में युवाओं को रोजागार उपलब्ध कराने की विशेष व्यवस्था की गयी है। इसके लिए टेक्सटाइल सेक्टर में रोगजार प्रदान करने के लिए अलग से योजना शुरू की गयी है। राज्यों के साथ मिल कर टूरिज्म को बढ़ावा देने का भी बजट में प्रावधान है।

सामाजिक सुरक्षा : महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी के माध्यम से 500 करोड़ रुपये के खर्च का विशेष प्रावधान किया गया है। गर्भवती महिलाओं के लिए 6000 कराेड़ रुपये उनकेे बैंक खातों में डाले जायेंगे।

रेलवे : पहली बार रेल और आम बजट साथ-साथ आया। बजट में रेल यात्रियों की सुरक्षा, सफाई, विकास और आय फोकस किया गया है। रेलवे के लिए 1।31 लाख करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है। इसमें इस बात पर जोर दिया गया है कि रेलवे अतिरिक्त संसाधनों से पैसा जुटाने की कोशिश करेगा। रेलवे के लिए 1031 लाख करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है। रेलवे की सुरक्षा के लिए एक लाख करोड़ का फंड दिया गया है और अगले वित्त वर्ष के अंत तक 3500 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाये जाने का प्रावधान इसमें है। ट्रेनों में बायो टॉयलट और मेट्रो रेलवे के लिए नयी नीति की घोषणा का भी इसमें उल्लेख है। रलवे कंपनियों और आइआरसीटीसी को शेयर बरजार में लिस्टेट किया जायेगा।
डिजिटल इकॉनमी : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वर्ष 2017-18 में 2।44 लाख करोड़ रुपये देने का लक्ष्य रखा गया है। सवा करोड़ लोगों ने अब तक भीम ऐप को अपनाया है। इसे देखते हुए भीम यूजर के लिए रेफरल स्कीम सरकार लायेगी। भीम ऐप में कारोबारियों को कैशबैक मिलेगा। डेढ़ लाख गांवों में ब्रॉडबैंड पहुंचायी जायेगी। 3 लाख से ज्यादा का लेन-देन नकद में नहीं होगा।

राजनीतिक दलों का चंदा : बजट में इस बात का प्रावधान किया गया है कि कोई राजनीतिक पार्टी दो हजार रुपये से अधिक की राशि चंदे के रूप में नगद में नहीं ले सकेंगी। इस तरह के चंदे या तो डिजिटल माध्यम से होंगे या चेक द्वारा प्राप्त किये जा सकेंगे।
अल्पसंख्यक और एससी-एसटी : बटज में अल्पसंख्यक और एससी-एसटी के कल्याण पर विशेष जोर दिया गया है। इसके तहत अल्यसंख्यकों के कल्याण के लिए 4195 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है। अल्पसंख्यक और एससी-एसटी के कल्याण के लिए बजट में विशेष प्रावधान की वित्त मंत्री ने चर्चा की।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »