NATIONAL

उत्‍तराखंड में सरकार ने चीनी सामान सहित चीनी कम्पनियां को किया बैन

कई ऐसे ठेके निरस्त किए जा सकते हैं जिनमें चीन के बने उपकरण लगाए जाने वाले थे : सूत्र 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार चीनी सामान के उपयोग को हतोत्साहित करने का फैसला ले चुकी है। चीन निर्मित ऐसा सामान जो पहले लिए गए फैसले के मुताबिक इस्तेमाल की प्रक्रिया में है, केवल उसे छूट होगी। लेकिन यह भी अब तय है कि कई ऐसे ठेके निरस्त किए जा सकते हैं जिनमें चीन के बने उपकरण लगाए जाने वाले थे। 
सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि चीन के 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगने के बाद देश में स्वदेशी एप बनाए जा रहे हैं। वहीं हमारी सेनाओं के सैनिकों से लेकर सैन्य अधिकारियों तक से लगभग 89 चीन के मोबाइल एप को 15 जुलाई तक हटाने के  निर्देश जा चुके हैं, सरकार ने माना है कि इसे देश की गोपनीय जानकारियां लीक हो सकती हैं।
वहीं उत्तर प्रदेश में चीनी कंपनियों के बिजली मीटर पर पाबंदी जैसे कदमों के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में चीनी सामान का उपयोग नहीं करने के बारे में फैसला ले चुकी है। चीन निर्मित ऐसा सामान जो पहले लिए गए फैसले के मुताबिक इस्तेमाल की प्रक्रिया में है, केवल उसे छूट होगी। 

Related Articles

Back to top button
Translate »