ठंड की चपेट में प्रदेश,चारों धामों में हुई बर्फबारी तो कहीं बारिश

- पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश एवं बर्फबारी जारी रहने की संभावना
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। समूचे उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है। सोमवार को जहां चारधाम सहित ऊंचे पहाड़ों में हुई बर्फबारी व बारिश से समूचा क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में रहा वहीं मैदानी क्षेत्र में सुबह कोहरे से लोग परेशान रहे, लेकिन दिन में चटख धूप खिलने से राहत भी मिली।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश एवं बर्फबारी जारी रहने की संभावना है। देहरादून में भी मंगलवार दोपहर बाद गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जिससे तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आ सकती है।
प्रदेश में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर बाद गंगोत्री व यमुनोत्री में पहले बारिश हुई और कुछ देर बाद बर्फ गिरनी शुरू हो गई। बदरीनाथ व केदारनाथ में शाम पांच बजे से हल्की बारिश के बीच बर्फबारी तेज हो गई जो देर रात तक जारी थी।वहीं राज्य में नदी घाटी के निचले इलाके चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी एवं उत्तरकाशी जिले कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं।
देहरादून में सुबह एवं शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन दिन के समय चटक धूप खिलने से लोगों को कुछ राहत है। पर्यटक स्थल मसूरी व नैनीताल में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे रिकार्ड किया गया। राज्य के पहाड़ी इलाकों में बारिश व बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है।
सोमवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 22.9 व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 6.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि मसूरी का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 14.4 व 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा।