कैडेटस के परिवार के केवल दो लोग हो सकेंगे POP में शामिल
भारतीय थल सेना के उप प्रमुख एसके सैनी लेंगे पासिंग आउट परेड की सलामी
सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से 50 कैडेट, दूसरे नंबर पर हरियाणा के 45 और तीसरे नंबर पर बिहार के 32 कैडेट सहित उत्तराखंड के 24 कैडेट भी हो रहे हैं इस बार पास आउट
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : ऐतिहासिक चैटवुड बिल्डिंग से अंतिम पग पारकरते हुए 325 जेंटलमैन कैडेट भारतीय सेना का हिस्सा बन जाएंगे। जबकि इस पासिंग आउट परेड में मित्र राष्ट्रों के 70 कैडेट भी पास आउट होंगे। भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में दिसंबर में होने वाली परेड शनिवार प्रातः हो रही है जिसमें अब तक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कैडेट्स अंतिम पग पार करेंगे।
गौरतलब हो कि इस बार आईएमए की पासिंग आउट परेड शनिवार 12 दिसंबर को होगी। इसके लिए अकादमी में युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। जबकि इससे पहले जून माह में हुई पासिंग आउट परेड कोरोना संक्रमण के चलते बहुत ही साधारण और सीमित रही थी। लेकिन भारतीय सैन्य अकादमी इस बार इसे व्यापक और गरिमापूर्ण रूप देने पर जुटा हुआ है।
आईएमए की जनसंपर्क अधिकारी ले. कर्नल हिमानी पंत ने बताया कि पीओपी में कई वर्षों के बाद इस बार आर्मी बैंड की प्रस्तुति जोड़ी गई यही जबकि इस बार पीओपी से पहले लाइट एंड साउंड शो भी कराये जाने की तैयारियां की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कैडेटों की अवार्ड और डिग्री वितरण समारोह की तैयारियां भी लगभग पूरी हो गई है। पीओपी में डिप्टी आर्मी चीफ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आईएमए की पिछली पीओपी में कोरोना संक्रमण के चलते कैडेटस के परिजन शामिल नहीं हो पाए थे। जबकि कैडेटस द्वारा आईएमए से पास आउट होते ही वे सीधे अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गए थे। उन्होंने कहा इस बार कैडेटों के दो परिजन (ब्लड रिलेटिव) पीओपी में शामिल होकर अपने जिगर के टुकड़े को पीओपी में कदम ताल करते देख भी पाएंगे और कैडेट भी परिजनों के साथ ड्यूटी पर जाने से पूर्व उन्हें मिलने वाली छुट्टी पर भी चले जाएंगे।
आईएमए की जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि पिछल बार पीओपी के दौरान आयोजित होने वाली कैडेटों की पीपिंग सेरेमनी में प्रशिक्षकों और सैन्य अफसरों ने परिजनों ने ही परिवार की भूमिका निभाई थी। जबकि इस बार कैडेटों के परिजन ही इस रश्म को पूरा करेंगे।
उन्होंने बताया कि पीओपी में शामिल होने वाले कैडेटों के परिजनों को अपनी कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की 72 घंटे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट देनी होगी। वहीं जिन कैडेटस के परिजन बिना कोरोना जांच रिपोर्ट के आएंगे, उन्हें चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है,उनकी जांच की व्यवस्था आईएमए द्वारा की गई है।
राज्य पास आउट होने वाले कैडेट आंध्रप्रदेश 06 अरुणाचल प्रदेश 01 असम 06 बिहार 32 चंडीगढ़ 04 छत्तीसगढ़ 02 दिल्ली 13 गुजरात 04 हरियाणा 45 हिमाचल प्रदेश 10 जम्मू कश्मीर 11 झारखंड 06 कर्नाटक 05 केरल 15 नेपाल 04 मध्य प्रदेश 12 महाराष्ट्र 18 मणिपुर 03 मिजोरम 02 ओडिसा 04 पंजाब 15 राजस्थान 18 तमिलनाडू 06 तेलंगाना 03 उत्तरप्रदेश 50 उत्तराखंड 24 पश्चिम बंगाल 06 योग 325
इन राज्यों से एक भी कैडेट नहीं है इस बार : गोवा, सिक्किम, पांडिचेरी, नागालैंड, मेघायल, अंडमान निकोबार, गोवा, त्रिपुरा, लद्दाख। जबकिमूल रूप से नेपाल के निवासी और हाल में भारत में निवास कर रहे चार कैडेट भी भारतीय सेना का हिस्सा बनने जा रहा हैं। नेपाली नागरिकों को भारत में शरण के दौरान कई सुविधाएं मिलती हैं। इसके तहत भारतीय सेना में अफसर बनने का मौका भी वह पाते हैं। जबकि मित्र राष्ट्रों के 70 कैडेट भी आज पास आउट हो रहे हैं।