NATIONAL
IMA Passing Out Parade : इंद्रदेव भी हुए प्रसन्न जब 325 युवा अधिकारी बने भारतीय सेना का हिस्सा
हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा जब युवा कैडेट्स ने भरे देश की सेवा के लिए भारतीय सैन्य अकादमी से अंतिम पग
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नेपाल के साथ भारत के रिश्ते ऐतिहासिक और सभ्यता के रिश्ते : लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी
नेपाल के साथ भारत के रिश्ते ऐतिहासिक और सभ्यता के रिश्ते जुड़े हुए हैं। यह आने वाले समय में और मजबूत होंगे। हाल में थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाणे के नेपाल दौरे के बाद शनिवार को दून में मीडिया के सवालों के जवाब में उप-सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने यह बात कही। लेफ्टिनेंट जनरल सैनी देहरादून स्थित आईएमए की पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने पहुंचे थे। बता दें कि बीते कुछ समय से नेपाल सरकार के फैसलों और कालापानी समेत कई इलाकों के मानचित्र को लेकर भारत-नेपाल के रिश्ते में तकरार नजर आ रही है।हालांकि, उप-सेना प्रमुख ने कहा कि तकरार जैसी कोई दिक्कत नहीं है। दोनों देशों के रिश्ते आगे भी मधुर बनें रहेंगे। यह सेना प्रमुख का दौरा भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से ही अपने पड़ोसी देशों के साथ मधूर संंबंध बनाकर रखना चाहता है।