UTTARAKHAND

आईएमए कैडेटस ने जानी मोटसाइकिल राइडिंग की नई तकनीक

देहरादून । सुरक्षित और विश्वासपूर्ण राइडिंग के बारे में शिक्षा एवं सूचना देने के मकसद से हार्ले-डेविडसन इंडिया द्वारा इंडियन मिलिट्री एकेडेमी, देहरादून के लिए पासपोर्ट टू फ्रीडम के विशेष संस्करण का आयोजन किया गया। यह आयोजन आईएमए के परिसर में पावरडिट ने आयोजित किया, जिसमें अधिकारियों और कैडेटों के बीच का सद्भाव और मोटर साइक्लिंग के बारे में उनकी दीवानगी सामने आई।
पिछले साल पासपोर्ट टू फ्रीडम के पहले संस्करण को लॉन्च किया गया था और 2017 में हार्ले-डेविडसन की डीलरषिप वाले षहरों में इसका आयोजन किया जाएगा।हार्ले-डेविडसन की योजना इन सत्रों को आनेवाले वर्शों में भी आयोजित करने की है।

इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए हार्ले-डेविडसन इंडिया की मार्केटिंग निदेषक पल्लवी सिंह ने कहा-‘‘भारतीय सेना और इंडियन मिलिट्री एकेडेमी में स्वतंत्रता, दोस्ती और विष्वास के मूल्य मजबूती से जड़ जमाए हुए हैं और यही मूल्य हार्ले-डेविडसन के भी हैं।हमें इस साल पासपोर्ट टू फ्रीडम आईएमए लाते हुए फख्र महसूस हुआ। हमें कैडेटों को कुछ आसान तकनीकों की जानकारी देते हुए उत्साह हुआ जिनसे वे अपनी राइडिंग को सुधार सकते हैं।

आगे चलकर हार्ले-डेविडसन की योजना सैन्य बलों के लिए नई नई पहल करने की है।‘‘‘‘आईएमए में अनेक कैडेट मोटर साइक्लिंग पसंद करते हैं और हम हमेशा कोशिश करते हैं कि उनकी इस दीवानगी को सामने लाने का अवसर दिया जाए। पासपो र्ट टू फ्रीडम के साथ हार्ले-डेविडसन ने हमारे कैडेटों को बेहतरीन कौषल सिखाने की पहल की। यह आयोजन बहुत उत्साहजनक रहा और हम इस तरह के और भी सत्र आयोजित करेंगे।‘‘

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »