दून और मसूरी में चल रही ‘‘शांतिनाम’’ फिल्म की शूटिंग
देहरादून । उत्तराखण्ड में धीरे-धीरे फिल्म नीति के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। वर्ष 2015 से वर्तमान तक लगभग 62 फिल्म निर्माताओं द्वारा फीचर फिल्म, टी.वी.सीरियल, डाक्यूमेंट्री, वीडियो एलबम आदि की शूटिंग की अनुमति प्राप्त की गई है। इस कड़ी में बड़े बैनरों की भी कई फिल्मों की शूटिंग उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है।
अभी तक अजय देवगन प्रोडक्शन द्वारा निर्मित हिन्दी फिल्म ‘‘शिवाय’’, तिग्मांशु धूलिया निर्देशित राग देश, तेलगु फिल्म ‘‘ब्रहमोत्सवम’’, हिन्दी फिल्म ‘‘शुभ मंगल सावधान’’, सोनी टी.वी. पर प्रसारित सीरियल ‘‘बडे भैय्या की दुलहनिया, जी.टी.वी. पर प्रसारित धारावाहिक ‘‘पिया अलबेला’’, एम.टी.वी. पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो तथा उत्तराखण्ड क्षेत्रीय बोली की फिल्म ‘‘गोपी-भिना”, ”भुली ए भुली”, बद्री द क्लाउड आदि प्रमुख फिल्में और धारावाहिक की शूटिंग राज्य में हुई है। गत 6 दिनों से देहरादून तथा मसूरी में जॉन अब्राहम प्रोडक्शन की फिल्म ‘‘शांतिनाम’’ की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म के निर्माता एवं मुख्य अभिनेता जॉन अब्राहम तथा निर्देशक अभिषेक है।
शुक्रवार को उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी/उप निदेशक के.एस. चौहान ने बीजापुर अतिथि गृह देहरादून में प्रसिद्ध अभिनेता जॉन अब्राहम तथा फिल्म के निर्देशक अभिषेक से मुलाकात की तथा उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत किया तथा केदारनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह् भेंट किया। श्री चौहान ने भेट के दौरान उत्तराखण्ड सरकार द्वारा संचालित फिल्म नीति 2015 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही राज्य में फिल्म निर्माताओं को शूटिंग हेतु दिये जाने वाली सुविधाओं एवं सहयोग के बारे में जानकारी दी। श्री चौहान ने बताया कि उत्तराखण्ड फिल्म नीति 2015 देश-विदेश के फिल्म निर्माताओं द्वारा काफी पसंद की जा रही है। अभी तक देश-विदेश के काफी जाने-माने फिल्म निर्माताओं द्वारा अपनी फिल्मों की शूटिंग हेतु उत्तराखण्ड आये है। उन्होंने जॉन अब्राहम एवं उनकी टीम को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार द्वारा फिल्म की शूटिंग हेतु पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा।
प्रसिद्ध अभिनेता जॉन अब्राहम एवं उनकी टीम ने उत्तराखण्ड में शूटिंग के दौरान अपने अनुभव बताये। उन्होंने उत्तराखण्ड प्राकृतिक सौन्दर्य की सराहना की। जॉन अब्राहिम ने कहा कि उत्तराखण्ड एक खूबसूरत राज्य है, यहां पर फिल्मों की शूटिंग हेतु अनुकूल वातावरण है।
श्री चौहान ने बताया कि अभी तक लगभग 62 फिल्म निर्माताओं को शूटिंग हेतु अनुमति प्रदान की गई है। इस अवसर पर लाइन प्रोडयूसर मयंक तिवारी, मयंक, अतुल पैन्यूली आदि उपस्थित थे।