उन्होंने बताया ITV Boxer नामक विंग (जो कि एक बड़े पैरा ग्लाईडर के पंख से काफी मेल खाता है) का उपरोक्त इंजन के साथ उपयोग किया जाता है, व यह 40 किलो मीटर प्रति घंटे की गति से 165 किलो वजन के साथ उड़ सकने में सक्षम है। जो लगभग 4 लीटर प्रति घंटे की दर से यह मशीन देहरादून से पौड़ी, और पौड़ी से देहरादून (दोनों ओर मिला कर) , कुल 10 लीटर से कम पैट्रोल में पहुंचा सकती है!
उन्होंने बताया इस मशीन को स्थानीय युवाओं को ट्रेनिंग के उद्देश्य से पौड़ी जिले के सतपुली, बांघाट, और खैरासेन के लिये तैयार किया जा रहा है, व वर्तमान में “हिमालयन एरो सपोर्ट्स असोसिएशन” की टीम के द्वारा BSF ट्रेनिंग एरिया- देहरादून में ट्रायल किया जा रहा है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]