PAURI GARHWALSPORTSUttarakhand
हवा में कलाबाज़ियां करनी हैं तो आइए पौड़ी जिले में जहां हवाई खेलों की होने जा रही है शुरुआत


देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की प्रेरणा और जिलाधिकारी पौड़ी धीरज गर्ब्याल की कड़ी मशक्क्त के बाद अब साहसिक खेल प्रेमियों और हवा में अठखेलियां करने के शौकीनों के लिए यह खबर है कि पौड़ी जिले में जिला योजना क़े अन्तर्गत प्रथम “पैरा मोटर” (Solo Para motor) इटली से देहरादून पहुंच चुकी है जो जल्द ही यहाँ के स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित कर हवा में उड़ने का आनंद देने वाली है।
उन्होंने बताया ITV Boxer नामक विंग (जो कि एक बड़े पैरा ग्लाईडर के पंख से काफी मेल खाता है) का उपरोक्त इंजन के साथ उपयोग किया जाता है, व यह 40 किलो मीटर प्रति घंटे की गति से 165 किलो वजन के साथ उड़ सकने में सक्षम है। जो लगभग 4 लीटर प्रति घंटे की दर से यह मशीन देहरादून से पौड़ी, और पौड़ी से देहरादून (दोनों ओर मिला कर) , कुल 10 लीटर से कम पैट्रोल में पहुंचा सकती है!Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.