देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। राज्य सरकार के पेंशनर अब सितंबर 2020 तक जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। प्रदेश सरकार ने कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह छूट प्रदान की है। पहले पेंशनरों को जुलाई 2020 तक जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था।
पूर्व में राज्य सरकार ने कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों को कोषागारों व उपकोषागारों में जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जाने की अवधि में छूट प्रदान करते हुए इसे जुलाई 2020 कर दिया था।
वित्त सचिव अमित सिंह नेगी ने कोषागार पेंशन एवं हकदारी के निदेशक को लिखे पत्र में इस छूट को दो माह बढ़ाते हुए सितंबर 2020 कर दिया है।
Contents
देवभूमि मीडिया ब्यूरोदेहरादून। राज्य सरकार के पेंशनर अब सितंबर 2020 तक जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। प्रदेश सरकार ने कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह छूट प्रदान की है। पहले पेंशनरों को जुलाई 2020 तक जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। पूर्व में राज्य सरकार ने कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों को कोषागारों व उपकोषागारों में जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जाने की अवधि में छूट प्रदान करते हुए इसे जुलाई 2020 कर दिया था।वित्त सचिव अमित सिंह नेगी ने कोषागार पेंशन एवं हकदारी के निदेशक को लिखे पत्र में इस छूट को दो माह बढ़ाते हुए सितंबर 2020 कर दिया है।