बागी यदि नहीं है दागी तो कांग्रेस में वापसी हो सकती है संभव
कांग्रेस छोड़कर गए बागियों को लेकर कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव बड़ा ऐलान
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
हल्द्वानी : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि बागी भी यदि दागी नहीं होगा तो उस पर भी विचार संभव है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि पार्टी से बाहर गया कोई भी नेता वापस पार्टी में आना चाहता है तो पार्टी उस पर विचार कर सकती है।
यह बात प्रदेश प्रभारी ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान नैनीताल रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। प्रदेश प्रभारी यादव ने आगामी चुनाव में मुख्य चेहरे को लेकर कहा कि पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह तीनों कद्दावर नेता हैं।
उन्होंने कहा कांग्रेस संगठन के लिए तीनों चेहरे में मुख्य हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हरीश रावत राष्ट्रीय नेतृत्व में हैं लेकिन उनके बिना उत्तराखंड का चुनाव अधूरा है। मिशन 2022 नजदीक है, इसलिए पार्टी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। कोई भी नेता वह भले ही किसी वजह से पार्टी छोड़कर जा चुका है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार के कोई आरोप न हों तो उसे पार्टी में लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी। वह भले ही बागी ही क्यों न रहा हो।
उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने विफलताओं का पहाड़ तैयार किया है। जिसे ध्वस्त कर कांग्रेस सरकार बनाएगी। प्रभारी ने बूथ रणनीति पर फोकस करते हुए कहा कि इसके दम पर कांग्रेस चुनाव जीतेगी। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को लेकर भी उन्होंने कहा कि यह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। वह अभी कोविड के कारण वे होम आईसोलेशन में हैं, अन्यथा वह भी इस कार्यक्रम में शामिल रहते।