UTTARAKHAND

चाइनीज मांझे से उड़ाई पतंग तो माता-पिता पर होगा मुकदमा

चाइनीज मांझे से उड़ाई पतंग तो माता-पिता पर होगा मुकदमा

प्रतिबंधित माझा इस्तेमाल करने वालों पर भी कसेगा शिकंजा

हरिद्वार प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से लगातार हो रही घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए इस बार पुलिस ने सख्त रुख अपनाने की तैयारी कर ली है। अब न सिर्फ चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई होगी, बल्कि इससे पतंग उड़ाने वाले बच्चों के माता-पिता पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वालों के स्वजन पर भी मुकदमा दर्ज किया जाए।

पिछले वर्ष चाइनीज मांझे से कटने की सैकड़ों घटनाएं सामने आई थीं। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जबकि एक बुलेट सवार की चाइनीज मांझे से गर्दन कटने के बाद मौत भी हो गई थी।

इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांझा बरामद किया था और दुकानदारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे। इस बार पतंगबाजी का सीजन शुरू होने से पहले ही चाइनीज मांझा फिर से चलन में आने लगा है।

उत्तरी हरिद्वार में एक बाइक सवार की गर्दन कटने के साथ हादसों ने दस्तक दे दी है। इसे लेकर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई बच्चा चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके माता-पिता या अभिभावकों को भी मुकदमे में नामजद किया जाएगा। चाइनीज मांझा आम लोगों के साथ ही वाहन चालकों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है।

सड़क पर चलते दोपहिया वाहन सवार इसकी चपेट में आकर गंभीर हादसे का शिकार हो रहे हैं। पशु-पक्षियों की जान भी इससे खतरे में पड़ रही है। पुलिस ने दुकानदारों को भी चेतावनी दी है कि यदि किसी दुकान, गोदाम या घर से प्रतिबंधित मांझा बरामद होता है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गली-मोहल्लों में पुलिस की टीमें गश्त बढ़ाकर चेकिंग अभियान चलाएंगी।

एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने अपील करते हुए कहा कि कहीं चाइनीज मांझे की बिक्री या उपयोग की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »