सरकार ने किया आदर्श आचार संहिता का उलंघन : डॉ. इंदिरा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : निकाय चुनाव की अधिसूचना के बावजूद प्रदेश शासन ने बुधवार को कई आईएएस सहित कई पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश कर दिए हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश पाठक ने सरकार द्वारा किये गये तबादलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने आदर्श आचार संहिता का उलंघन करते हुए ये स्थानांतरण किये हैं जो पूर्णतः अवैध और लोकतान्त्रिक प्रक्रिया का मखौल उड़ाना जैसा है। उन्होंने कहा सरकार को ये स्थानांतरण अविलम्ब निरस्त करने चाहिए।
वहीं शासन के अनुसार नए पीसीएस अधिकारियों को पोस्टिंग दी गयी है किसी का तबादला नही किया गया है। शासन का कहना है कि सचिवालय में तबादला करना चुनाव की प्रक्रिया के तहत नहीं आता है।
शासन ने आईएएस अधिकारीयो में विभागों और पीसीएस अधिकारियों का किया फेरबदल।
– आईएएस आलोक शेखर तिवारी को कई और विभागो का पदभार सौपा गया।
– आईएएस ज्योति यादव को कई और विभागों का कार्यभार सौंपा गया।
– आईएएस रमेश कुमार सुधांशू को सचिव, शहरी विकास विभाग से अवमुक्त किया गया। बाकी विभाग रहेंगे।
– पीसीएस राजेन्द्र प्रसाद यादव को अपर सचिव गृह विभाग और अपर महानिरीक्षक कारगर बनाया गया।
– पीसीएस योगेश सिंह को पौड़ी का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।
– पीसीएस तुषार सैनी को पिथौरागढ़ का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।
– पीसीएस अपूर्वा सिंह को देहरादून का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।
– पीसीएस मोनिका को अल्मोड़ा का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।
– पीसीएस रविन्द्र कुमार जुवाठा को टिहरी का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।
– पीसीएस आकाश जोशी की उत्तरकाशी का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।
– पीसीएस अपर्णा ढाडियाल को पौड़ी का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।
– पीसीएस वरुण अग्रवाल को पिथौरागढ़ का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।
– पीसीएस सोहन सिंह को हरिद्वार का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।
– पीसीएस राहुल शाह को अल्मोड़ा का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।