AGRICULTURE
बर्फवारी के चलते इस बार सेब की अच्छी फसल की बागवानों को उम्मीद

लंबे समय बाद कुदरत हुई है मेहरबान
चमोली जिले में 290 हेक्टेयर में हैं सेब के बागान
प्रदेश में करीब 34685 हेक्टेयर में सेब के बागान
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
उत्तराखंड में 1.22 लाख मीट्रिक टन है उत्पादन
प्रदेश में करीब 34685 हेक्टेयर में सेब के बागान हैं। सेब का उत्पादन लगभग 1.22 लाख मीट्रिक टन है और कारोबार 3500 करोड़ रुपये का है।
अच्छी बर्फबारी से सेब के पेड़ों को जरूरी नमी मिल रही है। सेब उत्पादकों के अनुसार अधिक बर्फबारी से फसल को नुकसान पहुंचाने वाले फंगस खत्म हो जाते हैं।