HEALTH NEWS
हिमालयन आयुर्विज्ञान संस्थान जौलीग्रांट में स्थापित हुआ उत्तराखंड का पहला पेट-स्कैन
उत्तराखंड का पहला पैट-स्कैन सुविधायुक्त अस्पताल बनेगा हिमालयन आयुर्विज्ञान संस्थान जौलीग्रांट
19 नवंबर से होगी शुरू कैंसर रिसर्च इंस्टिट्यूट (सीआरआई) जौलीग्रांट में पेट-स्कैन जांच सुविधा
उत्तराखंड से बाहर नहीं जाना होगा अब रोगियों को पेट-स्कैन जांच के लिए
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
जानिए क्या होता है पैट स्कैन
पॉज़िट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (पीईटी) स्कैन (positron emission tomography (PET) scan) को ही पैट स्कैन कहते हैं। कैंसर मरीजों की जांच अब तक एमआरआइ एवं सीटी स्कैन की इमेज के आधार पर जांच की जाती है, किंतु कोशिकाओं की वास्तविक स्थिति का सटीक पता नहीं लग पाता है। जबकि पेट स्कैन सूक्ष्म बीमार कोशिकाओं तक का पता लगा लेती है। इसमें मरीज को एक विशेष ग्लूकोज के साथ रेडियोआइसोटोप का इंजेक्शन दिया जाता है।