NANITAL

हाई कोर्ट का प्रदेश सरकार को झटका, खनन के पट्टों वाला शासनादेश किया निरस्‍त

नैनीताल : हाईकोर्ट ने राज्य की भाजपा सरकार को जोर का झटका देते हुए राज्य के चार जिलों में पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में जारी खनन के पट्टों को निरस्त करने संबंधी शासनादेश को निरस्त कर दिया है, जबकि अन्य जिलों में भी शासनादेश प्रभावी करने के जीओ के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी है। कोर्ट के आदेश के बाद निरस्त पट्टों के स्थान पर खनन का रास्ता साफ हो गया है।

भाजपा सरकार ने पहली मई को राज्य के हरिद्वार, उधमसिंहनगर, नैनिताल, देहरादून में नई सरकार बनने से 15 दिन पहले जारी खनन पट्टों को निरस्त करने का जीओ जारी किया था। भाजपा इस शासनादेश के बहाने कांग्रेस पर भी हमलावर थी। इधर 9 मई को सरकार ने इस शासनादेश को पूरे राज्य में प्रभावी कर दिया।

सरकार के शासनादेशों को एमएस इंटरप्राइजेज की ओर से याचिका दायर कर चुनौती दी। याचिका में कहा गया है कि उनके द्वारा वैध तरीके से पट्टे हासिल किए थे। न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया की एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद सरकार के एक जीओ को निरस्त, जबकि दूसरे के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »