वकीलों ने रजिस्ट्रार पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन
नैनीताल : कलेक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्री दफ्तर में रजिस्ट्रार द्वारा जमीन की रजिस्ट्री के एवज में कथित तौर पर रिश्वत मांगने पर जिला कोर्ट के अधिवक्ता भड़क गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी व हंगामा किया। साथ ही रजिस्ट्री दफ्तर को सांकेतिक तौर पर बंद करा दिया। डीएम दीपेंद्र चौधरी के आश्वासन के बाद ही मामला शांत हुआ।
मामला गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे का है। सोनीपत हरियाणा निवासी एक व्यक्ति अधिवक्ता कमल चिलवाल के साथ जमीन की रजिस्ट्री को रजिस्ट्रार दफ्तर गया। आरोप है की रजिस्ट्रार दीप पांडेय ने घुस मांगी, जबकि कर्मचारी भीम सिंह ने अभद्रता करने के साथ ही अधिवक्ताओं को लेकर टिप्पणी कर दी। अधिवक्ता ने बात साथियों को बताई तो आक्रोश फैल गया।
जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष हरिशंकर कंसल, सचिव मनीष जोशी, ज्योति प्रकाश, पंकज कुलौरा, दीपक रुबाली, दयाकिशन पोखरिया, भुवन जोशी समेत दर्जनों अधिवक्ता रजिस्ट्री दफ्तर में नारेबाजी करते हुए पहुंच गए।
उनका आरोप था कि दफ्तर घूसखोरी का अड्डा बन गया है। लिहाजा दोनों को हटाया जाय। हंगामे के बाद अधिवक्ता डीएम दीपेंद्र चौधरी से मिले और आरोप लगाया कि रजिस्ट्री दफ्तर में शादी के पंजीकरण प्रमाणपत्र तक लटकाए जाते हैं। दो साल तक प्रमाण पत्र नहीं मिलता।