विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ नरेन्द्रनगर पहुंचे
देहरादून : टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा के साथ जॉली ग्रांट एयर पोर्ट पर उतरने के बाद नरेन्द्रनगर स्थित आनंदा होटल पहुंचे। गुपचुप दौरे के बीच वे दोनों डोईवाला स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। बता दें कि अनुष्का शर्मा के मां और पिता ऋषिकेश में रहते हैं। संभव हैं कि विराट कोहली अनुष्का के साथ पहले उनके घर ऋषिकेश जाएं। फिलहाल विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ दिल्ली से जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर करीब ढाई बजे एक विशेष विमान से उतरे थे ।
उनका यह दौरा बेहद गोपनीय है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बाहर निकलते हुए उन्होंने अपने प्रशंसकों से नजर बचाते हुए सीधे अपनी गाड़ी में बैठ गए। जहां भारी सुरक्षा में उनका काफिला नरेंद्रनगर के आनंदा होटल के लिए रवाना हो गया। अभी हाल ही में टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती। मेहमान इंग्लिश टीम का भारतीय टीम ने पूरी सीरीज में सफाया किया।
इस वक्त विराट कोहली अपने क्रिकेटिंग करियर में सर्वश्रेष्ठ दौर में है। अनुष्का शर्मा के साथ उनके रिश्तों को लेकर काफी उतार चढ़ाव रहा है। कुछ समय पहले दोनों के रिश्ते काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे। वर्ल्ड कप 2015 से पहले दिसंबर 2014 के वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे में वनडे सीरीज के दौरान विराट कोहली के खराब बल्लेबाजी के पीछे प्रशंसकों ने अनुष्का शर्मा को जिम्मेदार ठहराया था। फिर कुछ वक्त के बाद विराट कोहली और अनुष्कमा ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम में अन-फॉलो करके एक दूसरे से अलग होने के सार्वजनिक संकेत दिए थे। फिर जब प्रशंसकों को लगने लगा कि अब दोनों के बीच कुछ नहीं है। अचानक दोनों एक दूसरे के फिर करीब आए। सोशल मीडिया में आई कुछ तस्वीरों से उनके फिर एक होने की पुष्टि हुई।