हादसा : कैश वैन के सुरक्षाकर्मी की राइफल नीचे गिरने से चली गोली, सहकर्मी की मौत

हादसा : कैश वैन के सुरक्षाकर्मी की राइफल नीचे गिरने से चली गोली, सहकर्मी की मौत
हरिद्वार : कैश डिलीवरी वैन में तैनात सुरक्षाकर्मी की लाइसेंसी राइफल से अचानक चली गोली ने सहकर्मी की जान ले ली। गोली सहकर्मी के पेट में जाकर लगी। आनन-फानन में घायल कर्मचारी को कनखल में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया।
हाईकोर्ट : DAV सहित 9 कॉलेजों की सम्बद्धता समाप्त होने के आदेश पर लगी रोक
पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार शाम करीब बजे की है। प्रेमनगर आश्रम स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में अंबे सिक्योरिटी की डिलीवरी वैन कैश डालने आई थी। वैन से टीम कैश पेटी उठाकर अंदर जाने लगी। इसी बीच सिक्योरिटी गार्ड जितेंद्र निवासी रावली महदूद ने गाड़ी से अपनी राइफल निकाली। अचानक राइफल नीचे गिर गई। जिससे राइफल लोड होने के कारण नीचे गिरते ही ट्रिगर दबने से गोली चल गई। पास में ही खड़े सहकर्मी आदित्य ओम वर्मा (25 वर्ष) पुत्र सुरेश निवासी जगजीतपुर कनखल के पेट में गोली लग गई।
आपको बता दें कि ज्वालापुर क्षेत्र में प्रेमनगर आश्रम के पास में शाम करीब 4 बजे एक कैश वैन के साथ आये सुरक्षाकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के समय टीम प्रेमनगर आश्रम के पास केनरा बैंक के एटीएम में कैश डालने आई थी। सुरक्षाकर्मी भी टीम के साथ मोजूद था।
इसी दौरान सुरक्षाकर्मी की लाइसेंसी बन्दुक अचानक छूटकर निचे गिर गई और उससे फायर हो गया। गोली सीधे सुरक्षाकर्मी के पेट में लगी। गोली लगते ही सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में सुरक्षाकर्मी को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहाँ उसे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद आसपास खड़े लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लहुलूहान आदित्य को लेकर सभी कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन अस्प्ताल में गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, एसएसआई संतोष सेमवाल, रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक तुंरत मौके पर पहुंचे। पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। राइफल नीचे गिरने से गोली किस तरह चली इसको लेकर जांच की जा रही है।