SPORTS
मैदान में बेहोश हुए डेनमार्क टीम के खिलाडी क्रिस्चियन एरिक्सन । Denmark VS Finland मैच हुआ स्थगित । Euro Cup
देवभूमि मीडिया ब्यूरो । Denmark VS Finland के बीच आज यूरो कप का ग्रुप स्तर का मैच खेला जा रहा था जिसमें हाफ टाइम होने से पहले डेनमार्क के खिलाडी क्रिस्चियन (Christian Eriksen)एरिक्सन जो की Inter Milan के लिए Serie A में भी खेलते हैं बेहोश हो गए । उन्हें तुरंत मेडिकल टीम मैदान से स्ट्रेचर में ले गई ।
तस्वीरो में देखा गया की वे अब सचेत स्तिथि में है और मेडिकल निगरानी में हैं. हालांकि दोनों टीमों के बीच मैच अब स्थगित हो गया है।
डेनिश एफए के एक बयान के अनुसार, “क्रिश्चियन एरिक्सन जाग रहे हैं और आगे की परीक्षाएं कर रहे हैं।”