UTTARAKHAND

यहाँ बीजेपी विधायक के सामने ही विरोध में लग गए मुर्दाबाद के नारे [VIDEO]

सहसपुर विधानसभा के कल्याणपुर सेखोवाला में लगे विधायक सहदेव पुंडिर मुर्दाबाद के नारे, युवक की हत्या मामले में लगे जाम पर ग्रामीणों से बात करने पहुँचे थे विधायक

देवभूमि मीडिया ब्योरो। मंगलवार को सहसपुर विधानसभा के शिमला बाइपास के सभावाला कल्याणपुर में युवक की खेत में पानी लगाये जाने को लेकर निर्मम हत्या मामले में ग्रामीणों द्वारा आरोपितो के विरुद्ध सख्त कार्यवाई व मुआवजे की मांग को लेकर शिमला बाइपास पर जाम लगाया गया और दिन भर पुलिस प्रशासन से ग्रामीणों की वार्ता होती रही इस बीच तमाम सामाजिक हिंदू संगठन भी मौके पर ग्रामीणों के साथ जमे रहे।

इसी दौरान दोपहर बाद मौके पर विधायक सहदेव पुंडिर भी पहुँचे लेकिन उनके द्वारा मुआवजे की किसी बात पर ग्रामीण भड़क उठे और ग्रामीणों ने विधायक सहदेव पुंडिर के सामने ही उनके मुर्दाबाद के नारे लगाये ग्रामीणों ने बताया के विधायक अनुचित बात कर रहे थे जिस पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया ग्रामीणों ने कहा मामले में किसी भी तरह की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

ग्रामीण विधायक पुंडिर से खासे नाराज दिखे और उनकी किसी बात को सुनने को राजी ही नहीं हुए। हालांकि पूरा दिन SDM विकासनगर और पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझाते रहे लेकिन वार्ता बेनतिजा रही।

इस बीच भारी पुलिस बल मौके पर जमा रहा हालांकि शाम को पोस्टमार्टम के बाद जब मृतक युवक का शव घर पहुँचा तो एक बार फिर माहौल तनावपूर्ण हो गया और लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया लेकिन रात होते होते प्रशासन ग्रामीणों और पीड़ित परिवार से वार्ता में सफल रहा और विधायक की मौजूदगी में कुछ बिंदुओं पर सहमति के बाद जाम‌ खुलवाया जा सका।

https://youtu.be/y5aSAwAjryU

Related Articles

Back to top button
Translate »