हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को होंगे बंद
जोशीमठ । सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष 10 अक्टूबर को बंद किए जाएंगे। इस वर्ष हेमकुंड साहिब में रेकार्ड सवा लाख से अधिक यात्रियों के पहुंचने से गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी भी उत्साहित है। मान्यता है कि श्री हेमकुंड साहिब में सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह ने पूर्व जन्म में तपस्या की थी।
ग्रीष्मकाल के दौरान देश विदेश से सिख श्रद्धालु यहां की यात्रा पर आते हैं। हेमकुंड साहिब के निकट ही हिंदुओं का तीर्थ लोकपाल लक्ष्मण मंदिर भी है। हिंदू श्रद्धालु भी हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के बाद लक्ष्मण मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आते हैं। इस वर्ष हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर में रेकार्ड सवा लाख से अधिक श्रद्धालु अभी तक दर्शन कर चुके हैं। गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि 10 अक्टूबर को विधि विधान के साथ हेमकुंड साहिब के कपाट बंद किए जाएंगे।