UTTARAKHAND

प्रदेश में मिले तीन जमातियों समेत चार कोरोना पॉजिटिव, उत्तराखंड में 35 हुई संख्या

बुधवार को कोरोना संक्रमण के तीन नये मामले सामने आए, आज 97 सैंपलों की रिपोर्ट मिली

हरिद्वार जिला में हैं दो नये कोरोना संक्रमित मरीज, हरिद्वार जिला में कोविड-19 के तीन मरीज

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण के चार और रोगी बढ़ गए। ये दो नये मरीज हरिद्वार जिले में और दो नैनीताल जिले के हैं। इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हो गए हैं।जबकि, अबतक पांच लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। आज मिले सैंपलों की रिपोर्ट में 97 लोगों में कोरोना का संक्रमण नहीं पाया गया। अभी तक कोरोना संक्रमित मरीजों के सबसे ज्यादा केस 18 देहरादून जिला में हैं।

नए संक्रमितों में देहरादून में 18, हरिद्वार में तीन, नैनीताल जिले में आठ,उधम सिंह नगर जिले में चार, पौड़ी जिले में एक और अल्मोड़ा जिले में भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। 

बुधवार को चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। हरिद्वार दिले के ज्वालापुर स्थित मोहल्ला पांवधोई निवासी एक युवक निजामुद्दीन मरकज से जुड़ा है। वह 28 मार्च को 40 दिन की जमात से घर लौटा था। एक अप्रैल को पुलिस ने उसे पिरान कलियर में क्वॉरेंटाइन कराया था। चार मई को तबीयत खराब होने पर उसे रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। बीती रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने आधी रात ज्वालापुर के पांवधोई मोहल्ला पहुंचकर पूरा इलाका सील करा दिया।इस युवक के साथ ही जमात में शामिल रहे एक दूसरे युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

उधर  दूसरा युवक भी पांवधोई का ही निवासी है। पुलिस ने पहले युवक के परिवार से जुड़े करीब 12 लोगों को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में आइसोलेट कर दिया है। अब दूसरे युवक के परिवार और उससे जुड़े लोगों के बारे में छानबीन शुरू कर दी गई हैं। 

वहीं हल्द्वानी में एक जमाती और उसके संपर्क में आया युवक भी कोरोना संक्रमित हैं। ये दोनों ही हल्द्वानी के रहने वाले हैं। अभी बेस हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जिसके बाद इन्हें सुशीला तिवारी कोविड19 अस्पताल में भेजा जा रहा है। बता दें कि 6 अप्रैल को 12 जमतियों ने सरेंडर किया था, उसमें से एक जमाती पॉजिटिव आया है। साथ ही उसके संपर्क में आया युवक भी कोरोना संक्रमित निकला। 

वहीं मंगलवार को मिली रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की कोई मरीज नहीं होने पर राज्य को राहत मिली थी, लेकिन बुधवार को दो नये मरीज मिलने पर चिंता बढ़ गई। स्वास्थ्य सेवा निदेशालय में इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) के स्टेट कंट्रोल रूम के बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखंड में आज तक पांच लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। राज्यभर में 42,812 लोगों को होम क्वारान्टाइन में रखा गया है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन (8 अप्रैल)

राज्यभर से अभी तक 1403 लोगों के सैंपल कोविड-19 टेस्ट के लिए लैब में भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 1189 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव है। वहीं 181 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। देहरादून के बाद नैनीताल जिला में छह, ऊधम सिंह नगर जिला में चार, हरिद्वार जिला में तीन, पौड़ी व अल्मोड़ा जिला में एक-एक कोरोना संक्रमित रोगी है।

 

Health Bulletin Uttarakhand Novel Corona Virus 8 April 2020 _8.00 PM (1)_compressed

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »