UTTARAKHAND
उत्तराखंड में गुरुवार को मिला एक कोराेना संक्रमित, 50 फीसदी से ज्यादा रोगी ठीक हुए
गुरुवार को देहरादून में मिला कोरोना संक्रमण का एक केस
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 47 हुई
कोरोना संक्रमण के 24 रोगी ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं
दून अस्पताल में मृतक दोनों व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं थे
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को मिली लैब रिपोर्ट में एक सैंपल कोरोना संक्रमित पाया गया, जबकि आज 215 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव है। आज देहरादून जिला में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। देहरादून में अब तक कोरोना संक्रमण के 25 मामले हो गए हैं। हालांकि यहां 12 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं। वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमित मिले मामलों की संख्या 47 हो गई जबकि 24 लोग यानी 50 फीसदी से अधिक उपचारित होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, अभी तक राज्य से 4473 सैंपलों को जांच के लिए भेजा जा चुका है, जिनमें से 3879 की रिपोर्ट नैगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 265 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। राज्यभर में 65,123 लोगों को होम क्वारान्टाइन किया गया है, जबकि 2565 इंस्टीट्यूशनल क्वारान्टाइन में हैं।
बुलेटिन के अनुसार, अभी तक जिलावार देहरादून में 25, नैनीताल में नौ, हरिद्वार में सात, ऊधमसिंह नगर में चार, पौड़ी व अल्मोड़ा जिला में एक-एक कोरोना संक्रमित पाया गया, जबकि इन जिलों में देहरादून में 12, नैनीताल में छह, ऊधमसिंह नगर में चार, पौड़ी व अल्मोड़ा जिलों में एक-एक व्यक्ति उपचार पाकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
वहीं देहरादून दून अस्पताल में दो लोगों की मृत्यु हुई थी, दोनों के सैंपल जांच में नैगेटिव मिले।
आज की रिपोर्ट के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें …..
2020.04.23 Health Bulletin_compressed