हरितालिका तीज उत्सव मेले का 12 अगस्त को होगा आयोजन
देहरादून । गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव कमेटी के तत्वावधान में हरितालिका उत्सव मेला आगामी 12 अगस्त को गढी कैंट स्थित शहीद मेजर दुर्गा मल्ल पार्क में मना जायेगा, इसके लिए अभी से ही तैयारियां आरंभ की जा रही है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए समिति की अध्यक्ष प्रमिला खत्री ने कहा कि हरितालिका तीज संपूर्ण विश्व में रहने वाले हिन्दू समाज में मनाया जाने वाला एक पवित्र धार्मिक एवं सौभाग्यशाली पर्व है। उनका कहना है कि अपने वैवाहिक जीवन की खुशहाली एवं ति के सौभाग्य कल्याण के साथ साथ परिवार में सुख शांति हेतु हिन्दू नारियों द्वारा मांगलिक अनुष्ठान के रूप में मनाया जाने वाला पवित्र पर्व है।
इस वर्ष 12 अगस्त को यह पर्व मनाया जायेगा और वैसे तो यह उत्सव मेला हरितालिका तीज से पहले आने वाले रविवार को किया जाता रहा है, परन्तु इस वर्ष क्योंकि 20 अगस्त को भारतीय संविधान में नेपाली भाषा को मान्यता प्राप्त किये हुए 25 वर्ष होने जा रहे है जिसे हम भाषा दिवस रजत जयंती, समारोह के रूप में मनाने जा रहे है, इसलिए यह तीज उत्सव मेला एक सप्ताह पूर्व 12 अगस्त को मनाया जायेगा। उनका कहना है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गोर्खाली सुधार सभागार में बैठकों का दौर शुरू हो गया है और तीज कमेटी के सभी सदस्यों ने इस उत्सव को सफल बनाने हेतु कमर कस ली है।
उनका कहना है कि इस दिन महिलायें सजधज कर इस मेले में आने को लालायित रहती है और गोर्खा समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी इस आयोजन में उत्साहपूर्वक शिरकत करते है। इस अवसर पर वार्ता में उमा उपाध्याय, पूजा सुब्बा, नंदनी शर्मा, गोदावरी थापली, संध्या थापा, सुषमा प्रधान, मीनू आले, सुनीता क्षेत्री, सरोज गुरूंग, प्रभा शाह, सीमा क्षेत्री, संजय मल्ल, विनिता क्षेत्री, विमला शाही, उपासना थापा, मधुसूदन शर्मा आदि उपस्थित रहे।