NATIONAL
विधानसभा अध्यक्ष ने लिया पीठासीन अधिकारियों के अखिल भारतीय सम्मेलन की तैयारियों का जायजा


देहरादून। उत्तराखंड में पहली बार 17 से 21 दिसंबर तक आयोजित होने वाले पीठासीन अधिकारियों के अखिल भारतीय सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शनिवार को उच्च अधिकारियों के संग कार्यक्रम स्थल होटल रीजेंटा का मौके पर निरीक्षण किया। इस दौरान शासन, प्रशासन, विभाग एवं विधानसभा के उच्च अधिकारीगण मौजूद थे।
श्री अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि कार्यक्रम में प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रखा जाए।साथ ही पूरे सम्मेलन के दौरान आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध रहे। उन्होंने सम्मेलन के आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी ना होने पाए इसके लिए अधिकारीयो को निर्देशित किया। अग्रवाल ने तिथि वार चलने वाले कार्यक्रम की प्रत्येक गतिविधियों पर अधिकारियों से विस्तार में भी चर्चा की। श्री अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि सम्मेलन की विशेषता और भव्यता का पूरा ख्याल रखा जाए।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.