UTTARAKHAND

हरक सिंह रावत का उत्तराखंड कांग्रेस में विरोध शुरू।

हरक सिंह रावत को भाजपा संगठन से बर्खास्त हुए 48 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक उन्हें किसी भी पार्टी से जॉइनिंग पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
फिलहाल चर्चा यही है कि वह कभी भी कांग्रेस में घर वापसी कर सकते हैं। कांग्रेस में घर वापसी करने से पहले ही उत्तराखंड कांग्रेस में विरोध शुरू हो गया है। जहां एक और केदारनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक मनोज रावत ने हरक सिंह रावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो वहीं कांग्रेस भवन में भी तमाम कांग्रेसी नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के समर्थन में नारे लगाते हुए हरक सिंह रावत का विरोध जताया है।
कांग्रेस भवन में नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें दल बदलू नेताओं की जरूरत नहीं है। क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर हरक सिंह रावत कांग्रेस में घर वापसी करते हैं तो ऐसे में न सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बल्कि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को भी नुकसान पहुंचाने का काम करेंगे।
यह नई कार्यकर्ताओं ने कहा कि हरक सिंह रावत इन दोनों बड़े नेताओं को हराकर खुद मुख्यमंत्री का दावेदारी ठोकेंगे। ऐसे में जिस नेता ने लोकतंत्र की हत्या की है उस नेता को कांग्रेस में शामिल होने नहीं दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »