TEMPLES

बद्रीनाथ के कपाट आगामी 10 मई को ब्रह्ममुहूर्त में खुलेंगे

  • नौ मई को नरेंद्रनगर से चलकर बदरीनाथ पहुंचेगी गाडू घड़ा यात्रा 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नरेंद्र नगर( टिहरी): इस यात्रा वर्ष विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 10 मई प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर खुलेगे। आज बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्र नगर राजदरबार में आयोजित समारोह में कपाट खुलने की तिथि का ऐलान हुआ। हर साल वसंत पंचमी के मौके पर टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में भगवान श्री बदरीनाथ धाम के मंदिर के कपाट खोलने की तिथि घोषित होती है। आज दरबार में वेदपाठियों, पुरिहितों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में पंचांग की गणना कर कपाट खुलने की तिथि निकाली गई। 

इसके बाद अब भगवान बद्रीविशाल के महाभिषेक के लिए स्थानीय सुहागिन महिलाएं महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के नेतृत्व में 24 अप्रैल को राजदरबार में तिलों का तेल निकालेंगी। उसके बाद गाड़ू-घड़ा यात्रा को लेकर डिम्मर पंचायत के लोग अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे। इस बीच यात्रा ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, डिमर गांव और पांडुकेश्वर आदि स्थानों पर प्रवास करने के बाद नौ मई को बद्री विशाल के मंदिर में पहुंचेगी।

10 मई को तिलों के तेल से भगवान बद्रीविशाल के महाभिषेक के बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। राजदरबार में आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल और संपूर्णानंद जोशी ने गणेश, पंचांग और चौकी पूजन के बाद महाराजा मनुज्येंद्र शाह का वर्षफल और ग्रह नक्षत्रों की दशा देखकर भगवान श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तिथि घोषित की। इस मौके पर धर्माधिकारी भुवन उनियाल, डिमरी धार्मिक पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, राकेश डिमरी, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ आदि उपस्थित थे।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने कहा कि यात्रा को सुगम और सफल बनाने के लिए मंदिर समिति कृत संकल्प है। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलें, इसके लिए मंदिर समिति अभी से तैयारियों में जुट जाएगी। यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। किसी भी तरह की असुविधा होने पर यात्री सीधे मंदिर समिति में शिकायत दर्ज कर सकते है।

उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को ऑल वेदर रोड की सौगात दी है, जो चारधाम यात्रा के लिए वरदान साबित होगी। टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने देश-विदेश से यात्रा पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देगी। सुविधाएं अच्छी होगी तो लोग अधिक से अधिक संख्या में चारधाम यात्रा पर आएंगे, जिससे उत्तराखंड में तीर्थाटन को बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, राजकुमारी श्रृजा,  श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, मुख्यकार्यकारी बीडी सिंह डिमरी, पंचायत अध्यक्ष राकेश डिमरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »