UTTARAKHAND

गुंज्याल इंटेलिजेंस चीफ, मुरुगेशन एडीजी एलओ।

सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। अपर पुलिस महानिदेशक संजय गुंज्याल को इंटेलीजेंस प्रमुख तथा अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन को अपराध और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी है।
अपर मुख्य सचिव गृह आनंदवर्द्धन ने बताया कि पीवीके प्रसाद को निदेशक अभियोजन , अमित कुमार सिन्हा को अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस दूरसंचार बनाए गए हैं। वी मुरुगेशन को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था बनाया गया है। इसके अलावा केवल खुराना को पुलिस महानिरीक्षक p&m बनाया गया है।

 

 

विमला गुंज्याल को पुलिस महा निरीक्षक सीआईडी व पुलिस दूरसंचार , निवेदिता कुकरेती को पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना , रेणुका देवी को पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध व कानून व्यवस्था, इंदरजीत सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय व उपनिदेशक सतर्कता,अमित श्रीवास्तव को सेनानायक आईआरबी द्वितीय देहरादून बनाया गया है। इन अधिकारियों को प्रमोशन मिलने के बाद नई तैनाती दी गई है। .

Related Articles

Back to top button
Translate »