UTTARAKHAND
अवैध खनन रोकने को लेकर शासन का नया प्लान : अब नदी से तीन किमी दूर लगेंगे स्टोन क्रशर

सरकार ने की उत्तराखंड स्टोन क्रशर, स्क्रीनिंग प्लांट, मोबाइल स्टोन क्रशर व स्क्रीनिंग, पल्वराइजर, हॉटमिक्स की अनुज्ञा नीति जारी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
ये भी लगाई गई हैं शर्तें
अनुबंधित खनन पट्टाधारक से ही होगी उपखनिज की आपूर्ति
चाहरदीवारी के भीतर ही स्थापित किए जाएंगे संयंत्र
संयंत्र ऐसा होगा, जो ध्वनि के तय मानकों को करता हो पूरा
संयत्र से धूल न उड़े, इसके लिए पानी के छिड़काव की व्यवस्था
पल्वराइजर प्लांट को एक लाख शुल्क
पल्वराइजर प्लांट की स्थापना, प्लांट परिसर में खनिज भंडारण के लिए आवेदन शुल्क एक लाख रुपये है। इसमें भी स्टोन क्रशर व स्क्रीनिंग प्लांट के दूरी समेत अन्य मानक लागू होंगे।