POLITICSUttarakhand

लालकुआं: नैनीताल सहित इसके आसपास के लोगों के लिए अच्छी खबर, संजय वन का सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू

Lalkuan: Good news for Nainital and its surrounding people, beautification work of Sanjay Van begins

रिपोर्टर,गौरव गुप्ता,लालकुआं, रूद्रपुर और नैनीताल सहित इसके आसपास के लोगों के लिए अच्छी खबर है कुमाऊं में पर्यावरण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर कि टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम टांडा रेंज स्थित संजय वन को नया स्वरूप देने की तैयारी कर रहे है जिसको लेकर संजय वन का सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने की जिले की जल जीवन मिशन के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा

लगभग 20 लाख रुपए से यहां काम शुरू होने जा रहा है प्रथम चरण में संजय वन में बनी 12 राशियों की नक्षत्र वाटिका को संवारने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा संजय वन में बच्चों के मनोरंजन के लिए चिल्ड्रन पार्क,पुराने भवनों कि मरम्मत कार्य एवं दुर दराज से आने वाले पर्यटकों के बैठने के लिए सीटों का निर्माण, साथ ही संजय वन विभिन्न प्रकार कि फूलवारी तथा पताल तोड़ कुएं के सौंदर्यीकरण का काम शुरू होने जा रहा है।

ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग ने जारी किया कक्षा 6 से 11वीं तक का टाइम टेबल! पढ़ें..

बताते चलें कि तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज स्थित संजय वन है जो नैनीताल रूद्रपुर को जोड़ने वाली सड़क से सटा हुआ है यहां घने जंगल के बीचोबीच में स्थित है इस क्षेत्र में दूर दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं इसमें लोग परिवार के साथ में घुमकर न सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाते है संजय वन में सभी 12 राशियों की नक्षत्र वाटिका बनाई गई है जो आकर्ष का केंद्र है संजय वन में लोगों के बढ़ते रूझान को देखते हुए वन विभाग इस क्षेत्र को और सुन्दर बनाने के लिए तेजी से काम कर रहा है इसी को लेकर संजय वन के सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है।

इधर टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि बीते दिनों रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जी ने संजय वन का निरीक्षण किया था जिसके बाद उनके द्वारा संजय वन के सौंदर्यीकरण को लेकर घोषणा कि गई।

जिला योजना से 20 लाख रुपए विभाग को प्राप्त हुए हैं जिससे संजय वन में पर्यटकों के घुमने के लिए लिए पार्क, बच्चों के खेलने के लिए मनोरंजन चिल्ड्रन पार्क तथा नक्षत्र वाटिका के सौंदर्यीकरण का कार्य के आलावा पुराने भवनों कि मरम्मत कार्य शुरू होने जा रहा है उन्होंने कहा कि वन जीवों को यहां रखने के उच्च अधिकारियों कि वार्ता चल रही है।

उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिए सभी सुविधाएं यहां मिलने जा रही है जिसके बाद स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही वन विभाग और शासन को भी अच्छी आमदनी प्राप्त होगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »