राज्य में लॉक डाउन -4 की गाइडलाइन जारी
ग्रीन जोन में उत्तराखंड के कुल 13 में से 6 जिले
ऑड– इवन से होगा हल्द्वानी ,रुद्रपुर ,काशीपुर, हरिद्वार ,देहरादून , कोटद्वार में गाड़ियों का संचालन
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
कोरोना संक्रमण के चार नए मामले आए सामने
देहरादून । राज्य में आज कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं। इसमें दो मामले देहरादून, एक उत्तरकाशी और एक नैनीताल में सामने आया है। इसके बाद अब राज्य में संक्रमित मरीजों का आकाड़ा 96 हो गया है। जानकारी के मुताबिक देहरादून के बसंत विहार निवासी महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह कुछ दिन पहले ही अपने पति के साथ महाराष्ट्र से लौटी है। 15 मई को बेटे ने बसंत विहार थाना पहुंचकर उनके पहुंचने की सूचना दी थी। जिसके बाद दोनों पति पत्नी का सैंपल लिया गया।
जांच में महिला का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। परिवार मूल रूप से उत्तरकाशी का रहने वाला है। देहरादून में आज कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला के साथ अन्य आठ लोग भी उत्तरकाशी पहुंचे हैं। जिन्हें 14 मई से अब तक पंचायत में क्वारंटीन किया गया था। अब इन लोगों को जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। सभी के सैंपल जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजे गए हैं। अभी इनमें से किसी में भी कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।
वहीं, देहरादून में ही 35 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है। यह युवक मुंबई से देहरादून आया था। नैनीताल में मिला कोरोना संक्रमित 20 वर्षीय युवक हाल ही में दिल्ली से लौटाा था। जबकि उत्तरकाशी में मिला 23 वर्षीय युवक गुरुग्राम हरियाणा से उत्तराखंड आया था।
देहरादून : उत्तराखंड के लोगों के लिए सुखद खबर है कि प्रदेश का बा कोई भी जिला रेड जोन में नहीं रहा। ऑरेंज जोन वाले जिलों में जहां अल्मोड़ा, देहरादून, नैनीताल ,पौड़ी ,उधमसिंह नगर, उत्तरकाशी अभी भी शामिल है। वहीं बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, चंपावत, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग जिलों को ग्रीन जोन में शामिल कर लिया गया है। वहीं एक-दो दिनों में प्रदेश के मुख्य सचिव प्रदेश के भीतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर फैसला लेंगे।वहीं राज्य में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 96 पहुँच गई है,जबकि 52 कोरोना मरीज हो चुके हैं स्वस्थ्य और 40 मरीज एक्टिव हैं जबकि डबलिंग रेट-15.5 दिन है। वहीं रिकवरी रेट-56% चल रहा है।
देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार सोमवार को तीन नये मरीज और बढ़ गए, जिनमें देहरादून, नैनीताल और उत्तरकाशी जिला में कोरोना संक्रमण का एक-एक केस शामिल है। ये लोग क्रमशः मुंबई, दिल्ली व गुरुग्राम से यात्रा करके पहुंचे हैं। इनमें 35 वर्षीय पुरुष तथा 20 वर्षीय युवती और 23 वर्षीय युवक शामिल हैं।
वहीं राज्य सरकार ने सरकारी ऑफिस 10:00 बजे से 4:00 बजे तक खुलेंगे, प्रदेश में लॉक डाउन पूर्व की भांति सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक जारी रहेगा। जबकि शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक पूर्णतः लॉक डाउन का पालन किया जायेगा। हल्द्वानी ,रुद्रपुर ,काशीपुर, हरिद्वार ,देहरादून , कोटद्वार में गाड़ियों का आवागमन ऑड– इवन के तरीके से संचालित किया जायेगा।
लॉक डाउन अवधि के दौरान फिलहाल अभी मॉल, सिनेमा घर और शिक्षण संस्थान पूर्व की तरह बंद रहेंगे जबकि छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास रहेंगी जारी रहेगी। किसी भी तरह के खेलों का आयोजन स्टेडियम में बिना दर्शकों के ही होगा।जबकि सभी धार्मिक स्थानों पर भीड़ प्रतिबंधित रहेगी।
उत्तराखंड में सोमवार तक ज़िलेवार मरीजों का आंकड़ा इस प्रकार है :-
देहरादून में कोरोना मरीजों की संख्या 47
नैनीताल में कोरोना मरीजों की संख्या 16
उधमसिंहनगर में कोरोना मरीजों की संख्या 20
हरिद्वार में कोरोना मरीजों की संख्या 7
अल्मोड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या 2
पौड़ी में कोरोना मरीजों की संख्या 2
उत्तरकाशी में कोरोना मरीजों की संख्या 2
Contents
राज्य में लॉक डाउन -4 की गाइडलाइन जारीग्रीन जोन में उत्तराखंड के कुल 13 में से 6 जिले ऑड– इवन से होगा हल्द्वानी ,रुद्रपुर ,काशीपुर, हरिद्वार ,देहरादून , कोटद्वार में गाड़ियों का संचालन देवभूमि मीडिया ब्यूरो कोरोना संक्रमण के चार नए मामले आए सामने देहरादून । राज्य में आज कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं। इसमें दो मामले देहरादून, एक उत्तरकाशी और एक नैनीताल में सामने आया है। इसके बाद अब राज्य में संक्रमित मरीजों का आकाड़ा 96 हो गया है। जानकारी के मुताबिक देहरादून के बसंत विहार निवासी महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह कुछ दिन पहले ही अपने पति के साथ महाराष्ट्र से लौटी है। 15 मई को बेटे ने बसंत विहार थाना पहुंचकर उनके पहुंचने की सूचना दी थी। जिसके बाद दोनों पति पत्नी का सैंपल लिया गया।जांच में महिला का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। परिवार मूल रूप से उत्तरकाशी का रहने वाला है। देहरादून में आज कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला के साथ अन्य आठ लोग भी उत्तरकाशी पहुंचे हैं। जिन्हें 14 मई से अब तक पंचायत में क्वारंटीन किया गया था। अब इन लोगों को जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। सभी के सैंपल जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजे गए हैं। अभी इनमें से किसी में भी कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।वहीं, देहरादून में ही 35 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है। यह युवक मुंबई से देहरादून आया था। नैनीताल में मिला कोरोना संक्रमित 20 वर्षीय युवक हाल ही में दिल्ली से लौटाा था। जबकि उत्तरकाशी में मिला 23 वर्षीय युवक गुरुग्राम हरियाणा से उत्तराखंड आया था।देहरादून : उत्तराखंड के लोगों के लिए सुखद खबर है कि प्रदेश का बा कोई भी जिला रेड जोन में नहीं रहा। ऑरेंज जोन वाले जिलों में जहां अल्मोड़ा, देहरादून, नैनीताल ,पौड़ी ,उधमसिंह नगर, उत्तरकाशी अभी भी शामिल है। वहीं बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, चंपावत, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग जिलों को ग्रीन जोन में शामिल कर लिया गया है। वहीं एक-दो दिनों में प्रदेश के मुख्य सचिव प्रदेश के भीतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर फैसला लेंगे।वहीं राज्य में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 96 पहुँच गई है,जबकि 52 कोरोना मरीज हो चुके हैं स्वस्थ्य और 40 मरीज एक्टिव हैं जबकि डबलिंग रेट-15.5 दिन है। वहीं रिकवरी रेट-56% चल रहा है। देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार सोमवार को तीन नये मरीज और बढ़ गए, जिनमें देहरादून, नैनीताल और उत्तरकाशी जिला में कोरोना संक्रमण का एक-एक केस शामिल है। ये लोग क्रमशः मुंबई, दिल्ली व गुरुग्राम से यात्रा करके पहुंचे हैं। इनमें 35 वर्षीय पुरुष तथा 20 वर्षीय युवती और 23 वर्षीय युवक शामिल हैं। वहीं राज्य सरकार ने सरकारी ऑफिस 10:00 बजे से 4:00 बजे तक खुलेंगे, प्रदेश में लॉक डाउन पूर्व की भांति सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक जारी रहेगा। जबकि शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक पूर्णतः लॉक डाउन का पालन किया जायेगा। हल्द्वानी ,रुद्रपुर ,काशीपुर, हरिद्वार ,देहरादून , कोटद्वार में गाड़ियों का आवागमन ऑड– इवन के तरीके से संचालित किया जायेगा।लॉक डाउन अवधि के दौरान फिलहाल अभी मॉल, सिनेमा घर और शिक्षण संस्थान पूर्व की तरह बंद रहेंगे जबकि छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास रहेंगी जारी रहेगी। किसी भी तरह के खेलों का आयोजन स्टेडियम में बिना दर्शकों के ही होगा।जबकि सभी धार्मिक स्थानों पर भीड़ प्रतिबंधित रहेगी।उत्तराखंड में सोमवार तक ज़िलेवार मरीजों का आंकड़ा इस प्रकार है :- देहरादून में कोरोना मरीजों की संख्या 47नैनीताल में कोरोना मरीजों की संख्या 16उधमसिंहनगर में कोरोना मरीजों की संख्या 20हरिद्वार में कोरोना मरीजों की संख्या 7अल्मोड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या 2पौड़ी में कोरोना मरीजों की संख्या 2उत्तरकाशी में कोरोना मरीजों की संख्या 2