UTTARAKHAND

सुखद समाचार : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र कोरोना को मात देकर पत्नी और बेटी के साथ लौटे देहरादून, हुआ जमकर स्वागत

कोरोना से बिल्कुल भी न घबराएं बल्कि इससे बचाव के सभी मानकों का अनिवार्यता से पालन करें : मुख्यमंत्री 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार अपराह्न अपनी पत्नी और बेटी के साथ दिल्ली में एम्स में इलाज कराने और उसके बाद दिल्ली में ही अपने सरकारी आवास पर स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद देहरादून पहुँच गए हैं।  उनके सकुशल आगमन पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनपर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनन्दन किया।  वहीं मुख्यमंत्री आवास पर ब्राह्मणों द्वारा उनकी कुशलता और दीर्घ जीवन के लिए मंत्रोच्चार कर उनका स्वागत किया। 

देहरादून पहुँचने पर उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि भगवान बदरीविशाल व बाबा केदार की कृपा और आप सभी की शुभकामनाओं के कारण मैं अस्पताल से पूर्णतः स्वस्थ होकर लौट आया हूं और नई ऊर्जा के साथ पुनः जनसेवा के कार्य में आप सबके बीच उपस्थित हूं।

कोरोना को हराने में मेरी एवं मेरी धर्मपत्नी व बिटिया के स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का मैं ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही हमारे स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करने वाले सभी लोगों का भी मैं हृदय से आभारी हूं।

मेरा सभी प्रदेशवासियों से अनुरोध है कि कोरोना से बिल्कुल भी न घबराएं बल्कि इससे बचाव के सभी मानकों का अनिवार्यता से पालन करें,जैसा सही से मास्क पहनना,शारीरिक दूरी का ख्याल रखना तथा हाथों को नियमित रूप से धोना/सैनिटाइज करना।कोरोना के लक्षण महसूस होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।

इस अवसर पर प्रदेश ने डीजीपी अशोक कुमार, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा सहित पार्टी कार्यकर्ता और सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे। 

Related Articles

Back to top button
Translate »