भारत की गोल्डन गर्ल. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG2022) में मीराबाई ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है
भारत की गोल्डन गर्ल. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG2022) में मीराबाई ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है. मीराबाई ने एक बार फिर वो कर दिखाया है. जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. मीराबाई ने 49 किग्रा कैटेगरी में स्नैच के पहले प्रयास में ही 84 किग्रा उठाकर बढ़त ले ली. पहले उन्होंने तय किया था कि वो 80 किग्रा से स्टार्ट करेंगी. लेकिन फिर उन्होंने पहले प्रयास में 84 kg उठाने का फैसला लिया. दूसरे प्रयास में उन्होंने 88 kg उठाया. इसके साथ ही मीराबाई ने अपने पर्सनल बेस्ट की बराबरी कर ली. ये स्नैच में कॉमनवेल्थ का रिकॉर्ड भी है. क्लीन और जर्क में मीराबाई ने पहले प्रयास में 109 kg का टार्गेट रखा. जो हिस्सा ले रहे दूसरे किसी भी प्लेयर से 16 किग्रा ज्यादा था.
क्लीन और जर्क के पहले प्रयास में मीराबाई ने 109 किग्रा उठाया. 197kg (109+88) उठाकर मीराबाई ने कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना दिया. दूसरी कोशिश में मीराबाई ने 113 kg उठाया. ये कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड है. तीसरे प्रयास में मीराबाई ने 115 kg का टार्गेट रखा लेकिन वो फाउल लिफ्ट रहा. मीराबाई ने कुल 201 kg उठाकर इंडिया को पहला गोल्ड मेडल जिता दिया.
इससे पहले मीराबाई ने 2018 ऑस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.