PAURI GARHWAL
बेटियों को आगे बढ़ने का मौका दें,बेटियों की क्षमताओं पर भरोसा करें तो ये बहुत कुछ कर सकती हैं : मुख्यमंत्री

पौड़ी शरदोत्सव को बड़े पैमाने पर किए जाने की आवश्यकता
ल्वाली झील के लिए लोगों को भूमि का मुआवजा दिया जा चुका
एनसीसी एकेडमी के लिए भी धनराशि स्वीकृत की जा चुकी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
सीता माता के भू -समाधि स्थल का होगा विकास
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि सीता माता सर्किट पौड़ी के विकास में बहुत बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है। इस सर्किट के विकास से दुनिया का हर वो व्यक्ति जिसकी भगवान राम और माता सीता में आस्था है, फलस्वाड़ी गांव में जरूर आना चाहेगा जहां माता सीता ने भू-समाधि ली थी। फलस्वाड़ी में माता सीता का भव्य मंदिर बने, इसके लिए क्षेत्र के हर गांव-हर घर से एक शिला, एक मुट्ठी मिट्टी व 11 रूपए दान किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए जल्द ही यात्रा की जाएगी, वे स्वयं देवप्रयाग से यह यात्रा करेंगे। संत-महात्माओं ने भी इसमें शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र पौड़ी में आयोजित शरदोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।