मुखिया का शुभकामना संदेश मिलने से गायत्री का हुआ उत्साहवर्धन
कक्षा 11 की छात्रा कुमारी गायत्री को प्रेषित अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि ‘‘दूषित रिस्पना को लेकर आपने जो भावनाएं व्यक्त की हैं, हम उसका सम्मान करते हैं। रिस्पना, बिंदाल आदि नदियों को पुनर्जीवित करने व गंगा, यमुना की निर्मलता के लिए हमारी सरकार संकल्पबद्ध है। आशा है कि प्रदेश के सभी नागरिक आपसे प्रेरित होंगे और माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता मिशन में योगदान करेंगे।’’
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटी ने अपने माता-पिता के साथ ही पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। सभी उत्तराखण्ड वासियों को अपनी इस बेटी पर नाज है। कुमारी गायत्री के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने अपेक्षा की कि वे भविष्य में भी सामाजिक जागरूकता हेतु इसी प्रकार अपनी भूमिका का निर्वाह करती रहेंगीं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का शुभकामना संदेश मिलने पर कुमारी गायत्री ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सूबे के मुखिया का शुभकामना संदेश मिलने से उनका उत्साहवर्धन हुआ है।