CAPITAL

मुखिया का शुभकामना संदेश मिलने से गायत्री का हुआ उत्साहवर्धन

देहरादून : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दीप नगर निवासी कुमारी गायत्री को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के समक्ष ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से दूषित नदियों के मुद्दे को प्रभावकारी तरीके से रखने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा है कि नदियां समाज के लिए जीवनदायिनी हैं। रिस्पना नदी सहित अन्य नदियों में कूड़ा कचरा डालना हमारी संवेदनहीनता का परिचायक है। प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत के संदेश को हम सभी को अपने जीवन में उतारना है।

कक्षा 11 की छात्रा कुमारी गायत्री को प्रेषित अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि ‘‘दूषित रिस्पना को लेकर आपने जो भावनाएं व्यक्त की हैं, हम उसका सम्मान करते हैं। रिस्पना, बिंदाल आदि नदियों को पुनर्जीवित करने व गंगा, यमुना की निर्मलता के लिए हमारी सरकार संकल्पबद्ध है। आशा है कि प्रदेश के सभी नागरिक आपसे प्रेरित होंगे और माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता मिशन में योगदान करेंगे।’’

मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटी ने अपने माता-पिता के साथ ही पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। सभी उत्तराखण्ड वासियों को अपनी इस बेटी पर नाज है। कुमारी गायत्री के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने अपेक्षा की कि वे भविष्य में भी सामाजिक जागरूकता हेतु इसी प्रकार अपनी भूमिका का निर्वाह करती रहेंगीं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का शुभकामना संदेश मिलने पर कुमारी गायत्री ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सूबे के मुखिया का शुभकामना संदेश मिलने से उनका उत्साहवर्धन हुआ है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »