मोरी में रहस्यमयी बीमारी से चार बच्चों की मौत, दर्जनों बच्चे अभी भी बीमार

- सरकार की अनदेखी के चलते इलाके का अस्पताल दोणी कई महीने से बंद
पुरोला (उत्तरकाशी) : रहस्यमयी बीमारी से उत्तरकाशी जिले के मोरी प्रखण्ड अंतर्गत दोणी न्याय पंचायत के मसरी और खन्ना गांव में चार बच्चों की मौत की जानकारी मिली है। वहीँ इलाके के आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों बच्चे इस बीमारी की चपेट में बताये गए हैं। बच्चे गले में दर्द की शिकायत कर रहे हैं। सूचना मिलते ही सीएमओ उत्तरकाशी ने प्रभावित इलाके में चिकित्सकों की टीम को भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी तक मसरी गांव के सूरज (10) पुत्र दीवान सिंह, कुमारी (15) पुत्री पुरमू लाल तथा खन्ना गांव के यशपाल (14) पुत्र मोनी लाल, स्मृति (01) पुत्री राधेश की बीते दिन को मौत हो गई थी। जबकि स्मृति और सूरज ने अस्पताल ले जाने से पहले घर पर ही दम तोड़ दिया, वहीँ इसी गाँव की कुमारी और यशपाल की देहरादून ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
वहीँ सरकार की अनदेखी के चलते इलाके का आयुर्वेदिक अस्पताल दोणी कई महीने से बंद पड़ा है, जिसके चलते बीमार बच्चों को प्राथमिक उपचार नहीं मिल पाया। मामले को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रोजी सिंह सौंदाण ने बताया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल होने के कारण लोग अपने बीमार बच्चों को देहरादून या विकासनगर ले जा रहे हैं। क्योकि इलाके में कोई चिकित्सा सुविधा नहीं है, उन्होंने क्षेत्र में चिकित्सालयों को दुरस्त करने की मांग की है।