POLITICS
महाराष्ट्र के पूर्व DGP परमबीर सिंह ने गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए सबूत सहित आरोप !
पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के लेटर ने महाराष्ट्र की राजनीति में खड़ा कर दिया तूफान
परमबीर और पाटिल के बीच की ये चैट 16 मार्च से 19 मार्च के बीच की
एजेंसियां
मुंबई : पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोप को सही साबित करने के लिए एक चैट जारी किया है। इस चैट में परमबीर सिंह और सोशल सर्विस ब्रांच के एसीपी संजय पाटिल की बातचीत है। जिसमें दोनों अनिल देशमुख और वाझे की मुलाकात का जिक्र कर रहे हैं।
Parambir Singh: "I had pointed out several misdeeds and malpractices being indulged into by the Hon’ble Home Minister."
DOWNLOAD : 8 page LETTER – https://t.co/AFqBDEX5u2#UddhavThackeray #ParambirSingh #AnilDeshmukh @AnilDeshmukhNCP
— Bar and Bench (@barandbench) March 20, 2021