राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी एल संतोष पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र के आवास पर पहुँचें
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी एल संतोष अपने देवभूमि उत्तराखंड प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर पहुँचें । पूर्व मुख्यमंत्री ने श्री B L संतोष का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान श्री संतोष ने पूर्व मुख्यमंत्री से पार्टी संगठन , राज्य में कोरोना के हालात और उससे निपटने के लिए सरकार के प्रयासों के बारे में चर्चा की । क़रीब एक घंटे की मुलाक़ात के दौरान दोनों नेताओं के बीच संगठन के लिहाज़ से ज़रूरी प्रदेश के राजनीतिक मुद्दों और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई।
पूर्व मुख्यमंत्री ने श्री संतोष का उनके आवास पर आने पर उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया ।साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश में पार्टी के समर्पित सिपाही के तौर पर सरकार और संगठन को हमेशा उनका सहयोग मिलता रहेगा।