UTTARAKHAND
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कही यह बड़ी बात : क्या ये हम पानी आजीवन जमीन से पानी खींचते ही रहेंगे,या भावी पीढ़ी के लिए क्या जल बचाएंगे भी

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नत्थनपुर में दो करोड़ की लागत के नलकूपों का किया लोकार्पण
नत्थनपुर के वार्ड 94 व 95 की करीब 30 हजार की आबादी की पेयजल समस्या दूर हुई
मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष में 50-50 लाख रुपए सभी विधायकों के लिए दिए
सभी विधानसभा क्षेत्रों के गरीब परिवारों की लड़कियों की शादियों में की 11-11 हजार रुपए देने की व्यवस्था
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा नलकूप का उद्घाटन करते हुए उनके मन में एक टीस सी उभरती है कि हम जमीन से अपनी जरूरत के लिए पानी तो खींच रहे हैं लेकिन पानी धरती में जाए, इसके लिए क्या व्यवस्था कर रहे हैं। क्या ये हम पानी आजीवन खींचते रहेंगे, क्या भावी पीढ़ी के लिए क्या जल बचाएंगे। यह जरूर चिंता का विषय है। कुछ दिन पहले ही हमने जल दिवस मनाया और पूरी दुनिया ने उस पर चिंता व्यक्त की है।
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नत्थनपुर के वार्ड 94 व 95 में दो करोड़ की लागत के दो नलकूपों का लोकार्पण किया। साथ ही बटन दबाकर ट्यूबवैल का उद्घाटन किया। इससे क्षेत्र की करीब 30 हजार की आबादी की पेयजल समस्या दूर हो गई है। साथ ही इस क्षेत्र में 30 सालों में बढ़ने वाली आबादी की पेयजल समस्या का भी हल हो गया है।
उन्होंने कहा कि 30 साल की अवधि के हिसाब से ये नलकूप क्षेत्र की पेयजल समस्या को हल करेंगे। उन्होंने कहा कि नलकूप का उद्घाटन करते हुए उनके मन में एक टीस सी उभरती है कि हम जमीन से अपनी जरूरत के लिए पानी तो खींच रहे हैं लेकिन पानी धरती में जाए, इसके लिए क्या व्यवस्था कर रहे हैं। क्या ये हम पानी आजीवन खींचते रहेंगे, क्या भावी पीढ़ी के लिए क्या जल बचाएंगे। यह जरूर चिंता का विषय है। कुछ दिन पहले ही हमने जल दिवस मनाया और पूरी दुनिया ने उस पर चिंता व्यक्त् की है। यद्यपि सभी के लिए खुशी की बात है कि उत्तराखंड में चार सालों में हमने जो जल संरक्षण और संवर्धन का कार्य किया, उसके परिणामस्वरूप प्रदेश में एक दो शहरों को छोड़ दें तो सभी शहरों में ग्राउंड लेवल वाटर पहले से अधिक बढ़ गया है। भूमिगत जल के जो आंकड़े आएं हैं वह हमारे लिए अच्छा संकेत हैं लेकिन बरसाती जल के पानी को भूमि में डाल कर रिचार्ज करने के लिए हम सभी को अपने घर से व्यवस्था करनी चाहिए। इस पानी का कई तरह से हम इस्तेमाल कर सकते हैं। 


