विदेशी प्रतिनिधि आये मुख्यमंत्री से मिलने

कई परियोजनाओं पर देंगे राज्य के विकास में साथ
देहरादून : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बुधवार को सचिवालय में द काउंसिल जनरल ऑफ कनाडा इन चंडीगढ़ श्री क्रिस्टोफर गिबिन ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र तथा श्री क्रिस्टोफर गिबिन के मध्य मुख्यत राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में सीवरेज डिस्पोजल सिस्टम लगाने, यूजेवीएनएल के पावर प्रोजेक्टस की क्षमता विकास हेतु आधुनिकीकरण में फंडिंग एवं सलाहकारी सेवाएं देने, छिबरौ तथा खोदरी पावर प्रोजेक्टस के एकीकरण, राज्य के 13 नए पर्यटन स्थल विकसित करने तथा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अवस्थापना सुविधाओं के प्रबन्धन व विकास में कनाडा की बेस्ट प्रैक्टिसेज का उपयोग आदि पर चर्चा हुई।
बैठक में चर्चा की गई कि कनाडा की पर्यटन विकास क्षेत्र में ऐसी बेस्ट प्रैक्टिसेज जो उत्तराखंड के अनुकूल हो का राज्य में नए पर्यटन स्थल विकसित करने में उपयोग किया जा सकता है। कौशल विकास के क्षेत्र में कनाडा की स्किल डेवलपमेंट में विशेषज्ञ कम्युनिटी कॉलेज का राज्य की शिक्षण संस्थानों व आई0टी0आई0 आदि से एमओयू पर विचार किया गया।
श्री क्रिस्टोफर गिबिन द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हेतु तकनीकी तथा विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करने मे रुचि दिखाई गई। हॉर्टिकल्चर क्षेत्र में कनाडा द्वारा ऑर्गेनिक, हर्बल फार्मिंग तथा फलों के उत्पादन एवं प्रोसेसिन्ग में विशेषज्ञ सेवाएं देने हेतु एमओयू पर विचार किया गया।
वहीँ मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बुधवार को सचिवालय में इंडो यूरोपियन सस्टेनेबल डेवलपमेंट इटली के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सर जॉन मार्टिन थॉमस के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र तथा इटालियन डेलीगेशन के बीच राज्य में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों नवीकरणीय ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, पर्यटन, फूड प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रिक बसो के परिचालन, पोस्ट हार्वेस्ट इन्वेस्टमेंट, कलस्टर डेवलपमेंट, राज्य के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करवाने, उत्तराखंड में सौर ऊर्जा फोटोवोल्टिक विकास ऊर्जा उत्पादन की संभावनाए तथा लिथियम बैटरी उत्पादन के क्षेत्र में संभावनाएं आदि पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में क्लस्टर फार्मिंग को प्रोत्साहित करना चाहती है। राज्य के प्रत्येक घर में 2019 शत प्रतिशत बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करवानी है। इस दिशा में दूरुस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में सौर ऊर्जा आधारित इलेक्ट्रिक उपकरण सहायक हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में सौर ऊर्जा फोटोवोल्टिक विकास तथा ऊर्जा उत्पादन की संभावनाएं हैं। सिडकुल द्वारा सौर पार्कों के विकास की योजना बनाई गई है। विश्व भर में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन का क्षेत्र एक केंद्र बिंदु के रूप में उभरा है और उत्तराखंड राज्य में भी लिथियम बैटरी उत्पादन के क्षेत्र में संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य में फलों के प्रसंस्करण द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों की आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सकता है। राज्य के किसान बहुत परिश्रमी है यदि उन्हें पर्याप्त तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाए तो किसान व्यवसायिक रूप से भी सफल रहेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री एस रामास्वामी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री ओमप्रकाश, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती राधिका झा उपस्थित थे।