देहरादून । कोरोना संक्रमण को परास्त करने में जुटे कोरोना वॉरियर्स जिनमें डाक्टर्स, नर्स, पुलिस व अन्य कर्मचारियों के सम्मान में भारतीय वायुसेना पूरे देश के अस्पतालों और सैन्य अस्पतालों पर पुष्पवर्षा कर सम्मान किया है। रविवार सुबह एम्स ऋषिकेश में 10.15 बजे से 10.25 बजे और देहरादून के दून हॉस्पिटल में 10.30 बजे से 10.45 बजे के बीच वायु सेना के हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई । इस दौरान डॉक्टर और स्टाफ के लोग अस्पताल की छतों पर पहुंच कर हौसला बढ़ाने के लिए भारतीय सेना का धन्यवाद किया।
यह पुष्पवर्षा देश के कोरोना वॉरियर्स को सलामी देने के लिए की जा रही हैं. भारतीय वायुसेना द्वारा फ्लाईपास्ट के जरिए अनोखे सम्मान कार्यक्रम उड़ान का आयोजन किया गया है ।
रविवार को भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे देशभर के अस्पतालों के ऊपर से उड़ान भरी और कोरोना योद्धाओं के सम्मान में अस्पतालों पर पुष्पवर्षा कर उनके सहस और सेवा की भावना को सलाम किया।
देहरादून में रविवार वायु देना के लड़ाकू विमान और मालवाहक जहाजों सहित हेलीकॉप्टरों से सुबह AIIMS ऋषिकेश में 10.15 बजे से 10.25 बजे और दून हॉस्पिटल, देहरादून में 10.30 बजे से 10.45 बजे के बीच हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की।