सड़क हादसे में पूर्व प्रधान राणा समेत पांच की मौत
देहरादून : चकराता तहसील अंतर्गत लाखामंडल-नाडा वन मोटर मार्ग पर गड़सार बैंड के समीप यूटिलिटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक महिला और युवती समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि दस लोग घायल हो गए।तीन गंभीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव(उत्तरकाशी) में प्राथमिक उपचार के बाद दून रेफर कर दिया गया। वाहन में 20 से अधिक लोग सवार थे। जिनमें से कइयों ने समय रहते कूद कर जान बचाई।जानकारी के अनुसार यूटिलिटी लाखामंडल से नाडा गांव के लिए रवाना हुई। शुक्रवार की शाम 4:30 बजे गड़सार बैंड के समीप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
शुक्रवार शाम चकराता ब्लॉक के सुदूरवर्ती लाखामंडल से सवारी लेकर नाड़ा गांव जा रही यूटिलिटी गड़सार के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में नाड़ा के पूर्व प्रधान चंद्र सिंह (60 वर्ष) पुत्र जवाहर सिंह, यूटिलिटी चालक जैकी (28 वर्ष) पुत्र रमेश निवासी धौरा व नेपाली मूल की अनिता (12 वर्ष) पुत्री पूरण बहादुर हाल निवास जली-नाड़ा समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, गंभीर घायल जयपाल सिंह (55 वर्ष) पुत्र अमरिया निवासी नाड़ा ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।
वाहन गिरने की सूचना पर गड़सार, नाडा, कामरा, शांकाल आदि गांव के लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों और शवों को खाई से बाहर निकाला गया। ग्राम सभा नाडा के पूर्व प्रधान पूरण सिंह राणा ने बताया कि हादसे में नाडा के पूर्व प्रधान चंदर सिंह(60) पुत्र जवाहर सिंह, चालक जैकी(28) पुत्र रमेश निवासी डोरापुड़िया लाखामंडल, अनिता(18) पुत्री पूरण बहादुर निवासी ग्राम लेवसाना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जयपालू(60) पुत्र अमरिया निवासी नाडा, पिंगू देवी(48) पत्नी सैंजू ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
घायलों की पहचान बचन सिंह(45) पुत्र केदार सिंह, हरीश(30) पुत्र धनू लाल, संगीता(25) पत्नी हरीश, सैंजू(40) पुत्र थेचकू, संतराम(45) पुत्र पंचिया सभी निवासी नाडा और भजन लाल(32), दिनेश(20) पुत्र जगतू, लच्छू(32) पुत्र किशना तीनों निवासी शांखाल, फागणू(60) निवासी मटियालोड़, कौशल्या(31) निवासी जली लेवसाना के रूप में हुई। हालत गंभीर होने पर भजन सिंह, सैंजू, लच्छू को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।