HEALTH NEWS

IGNFA में ट्रेनी IFS में कोरोना वायरस का पहले मामले की हुई पुष्टि

देहरादून तक पैर पसार चुका है कोरोना वायरस

कोरोना वायरस का पहला मामला आया सामने 

कई देशों के भ्रमण कर लौटकर देहरादून पहुंचा था आईएफएस प्रशिक्षु 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अनुसंधान (IGNFA)  के ट्रेनी आईएफएस में रविवार को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। ये प्रशिक्षु कुछ दिन पहले एक दल के साथ स्पेन,रूस और फ़िनलैंड देशों के भ्रमण कर लौटकर देहरादून पहुंचा है। सीएमओ देहरादून डॉ. मीनाक्षी जोशी ने ट्रेनी आईएफएस को कोरोना वायरस होने की पुष्टि कर दी है। 

IFS के चपेट में आने के बाद वन अनुसंधान संस्थान(IGNFA) में आम जनता के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। वन अनुसंधान संस्थान के निदेशक अरुण सिंह रावत ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अनुसंधान एफआरआई परिसर में है। इसके चलते फिलहाल आम लोगों की आवाजाही यहां बंद कर दी गई है।

गौरतलब हो कि प्रदेश में अब तक कुल 25 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें 18 की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 17 नेगेटिव और एक पॉजिटिव केस सामने आया है। बाकी सात लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो ट्रेनी आईएफएस समेत छह और मरीजों के सैंपल शनिवार को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कालेज, हल्द्वानी लैब भेजे गए थे। IGNFA  के 62 ट्रेनी आईएफएस के अलग-अलग ग्रुप पिछले दिनों विभिन्न देशों से ट्रेनिंग टूर से लौटे थे। इसके चलते सभी की स्क्रीनिंग कराई गई थी। इसके बाद  शुक्रवार को चार ट्रेनी आईएफएस के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। इसमें से एक ट्रेनी में रविवार को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

इटली की महिला  को संदिग्ध होने पर एम्स में कराया भर्ती

वहीं ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला के पास कोरोना से संदिग्ध इटली से आई महिला को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एम्स में भर्ती कराया है । महिला को अभी आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि मामला संदिग्ध है, इसलिए महिला के ब्लड सैंपल पुणे जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट पता चलेगा कि महिला कॉरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं  

मिली जानकारी के अनुसार, महिला 29 फरवरी को ऋषिकेश घूमने आई इसी दौरान उसने लक्ष्मण झूला के पास होटल में कमरा लिया था। वहां बारिश में भीगने के कारण उन्हें खांसी और जुकाम की शिकायत हो गई। इसके चलते जब डॉक्टरों को दिखाया तो कुछ कोरोना वायरस जैसे लक्षण मिले। इसके बाद विभागीय टीम ने महिला को एम्स में भर्ती करा दिया।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Related Articles

Back to top button
Translate »