ENTERTAINMENT

फिल्म निर्देशक अश्विनी डंगवाल ने की राज्यपाल से मुलाकात

  • -फिल्म निर्देशक के रूप में अपनी पारी की शुरुआत कर रहे अश्विनी डंगवाल 
  • -इसी माह उत्तराखंड में अश्वनी डंगवाल की फिल्म ‘द ब्रेब चाइल्ड’ की होगी शूटिंग 
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून । बालीवुड फिल्मों में निर्देशक के रूप में अपनी पारी की शुरुआत कर रहे देहरादून के बद्रीश कालोनी निवासी अश्विनी डंगवाल ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की। अश्वनी डंगवाल की फिल्म ‘द ब्रेब चाइल्ड’ की शूटिंग शीघ्र ही उत्तराखंड में होने जा रही है। उन्होंने अपनी इस फिल्म के संबंध में राज्यपाल को बताया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अश्विनी को इसके लिए शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने अश्विनी को कई सुझाव भी दिए।     
अश्विनी डंगवाल मूल रूप से टिहरी जिले के अमेल्डा गांव के रहने वाले हैं, अब उनका परिवार देहरादून में बद्रीश कालोनी में रह रहा है। सलमान खान की फिल्म वीर, मोहल्ला असी समेत हाल में प्रदर्शित हुई गदर फिल्म से चर्चित हुए निदेशक अनिल शर्मा की फिल्म जीनियस में प्रमुख सहायक निर्देशक के रूप में कार्य कर चुके अश्विनी की ‘द ब्रेब चाइल्ड’ फिल्म की कहानी उत्तराखंड के एक बहादुर बच्चे के इर्द-गिर्द बुनी है।
यह फिल्म पहाड़ के दर्द पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए वे लोकेशन तय कर चुके हैं। इसी माह उनकी फिल्म की शूटिंग होनी है। ‘द ब्रेब चाइल्ड’ फिल्म में दिखाया जाएगा कि सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित गांवों के लोगों को किस प्रकार से तमाम परेशानियां झेलनी पड़ती है। यह बहादुर बच्चा किस प्रकार से सड़क के अभाव में गांव में तमाम समस्याओं से जूझता है। इस फिल्म के निर्देशक और लेखक अश्विनी डंगवाल स्वयं हैं।
द ब्रेब चाइल्ड फिल्म के प्रमुख कलाकारों में रघुवीर यादव, युवा कलाकार तथास्तु व पिथौरागढ़ की कृष्णा बिष्ट को फाइनल कर लिया गया है। माउंटेन मैन पिक्चर्स के बैनरतले बन रही इस फिल्म के लिए वह काफी समय से तैयारी कर रहे थे। इस बीच उन्होंने मसूरी, देहरादून, औली आदि जगहों पर लोकेशन चुनी है। ये फिल्म एक 11 साल के बच्चे की बहादुरी की कहानी है, जो पहाड़ों में काफी परेशानियों को झेलता है। फिल्म के लिए उत्तराखंड में विभिन्न जगह सक्रिय रंगमंच के 22 से अधिक कलाकारों को भी अभिनय का मौका मिलेगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »