CRIME

फर्जी चेक से उड़ाये 50 लाख, दूसरे को दिया 23 लाख का झांसा

रामनगर। एक सनसनीखेज मामले में अज्ञात नटवरलाल ने सरकारी खाते से पचास लाख रुपये पार कर दिये। मामले का खुलासा तब हुआ जब नटवरलाल के माध्यम से आये एक चेक को एक व्यक्ति ने बैंक खाते में भुगतान के लिये लगाया। मामले में विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार रामनगर क्षेत्र के निवासी नवीन नेगी ने देवीपुरा बासीटीला निवासी उमेश आर्य को 20 लाख रुपये उधार दिये थे। नेगी ने जब आर्य से अपने पैसे वापस मांगे तो उमेश ने बाल विकास परियोजना विभाग जसपुर यूएसनगर में अपना पैसा फंसा होने का बहाना लेते हुये बाल विकास परियोजना विभाग के विभागीय अधिकारी के हस्ताक्षर व मुहर लगा एक ब्लैंक चेक नेगी को दे दिया।

उमेश ने नेगी को बताया कि उसने विभाग से 23 लाख रुपये लेने हैं, लिहाजा वह चेक में 23 लाख की रकम भरकर अपने खाते में लगा दे तथा भुगतान के बाद वह तीन लाख रुपये उसे वापस कर दे। उमेश की बातो में आये नवीन ने चेक में 23 लाख की रकम भरने के बाद चेक अपने बैंक आफ बड़ौदा के खाते में लगा दिया। चेक में किये गये हस्ताक्षर का मिलान न होने पर बैंक अधिकारियों ने जसपुर बैंक की शाखा में सम्पर्क करते हुये नवीन को बैंक में बुला लिया।

घपले की जानकारी मिलने पर नवीन ने उमेश को भी बैंक में बुला लिया जहां उसने स्वीकार किया कि उसने ही यह चेक नवीन को दिया था। दूसरी ओर मामले की जानकारी मिलने पर बाल विकास परियोजना जसपुर की अधिकारी लक्ष्मी टम्टा भी बैंक पहुंच गई। श्रीमती टम्टा ने भुगतान के लिये बैंक में दिये गये चेक संख्या का चेक अपनी चेक बुक में सुरक्षित होने के साथ ही बताया अज्ञात व्यक्ति ने इसी चेक संख्या से मुरादाबाद बैंक से भी पचास लाख का भुगतान प्राप्त कर लिया है।

इस मामले में श्रीमती टम्टा ने कोतवाली रामनगर में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 471 के तहत मुकदमा कायम कर लिया है। कोतवाली में पूछताछ के दौरान उमेश आर्य ने बताया कि उसने जो चेक नवीन को दिया था वह उसे किसी अन्य व्यक्ति ने दिया था। पुलिस के लाख पूछने पर भी उमेश उस अन्य व्यक्ति का नाम नहीं बता पाया जिसने उसे चेक उपलब्ध कराया था। फिलहाल पुलिस ने उमेश को पूछताछ के लिये कोतवाली में बिठा लिया है। खबर भेजे जाने तक पुलिस उमेश से पूछताछ में जुटी थी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »